कार न्यूज़

नई जीप रैंगलर 2018 की तस्वीरें हुई वायरल

2018 जीप रैंगलर

नई जीप रैंगलर 2017 के अंत तक या 2018 की शुरूआत में लॉन्च किया जाएगा।

ऑटोमोबाइल कंपनी जीप के नए मॉडल रैंगलर की हाल ही में टैस्टिंग की गई है। इंटरनेट पर वायरल हुई तस्वीरों में इसके कई फीचर सामने आए हैं। 2018 जीप रैंगलर पहले मॉडल के मुकाबले काफी एयरोडायनामिक है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस फोर्थ जनरेशन जीप रैंगलर को ‘जीप जेएल’ कोडनेम दिया गया है।

– 2018 जीप रैंगलर के नए फीचर की बात करें तो इसमें रिवर्सिंग कैमरा लगाया गया है जो इसके मॉडल में पहली बार इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा इसमें वजन को कम करने के लिए स्टील मेटल की जगह एल्युमीनियम का इस्तेमाल किया गया है। नई जीप रैंगलर पेंटास्टार वी-6 कपल्ड इंजन देखने को मिलेगा जो 8-स्पीड मैन्युअल के साथ मौजूद है। अफवाह थी कि इसमें 3.0 लीटर वी-6 पेंटास्टार टर्बो डीजल इंजन देखने को मिलेगा। पढ़े – जीप रेनेगेड से जुड़ी सभी बातें 

2018 Jeep Wrangler spied interior

– कंपनी से जुड़े अधिकारियों के मुताबिक इस नए मॉडल की ऑफ रोड परफॉर्मेंस पहले की तरह ही रहेगी। इस मॉडल में 3 .6 लीटर पेंटास्टार वी-6 पेट्रोल इंजन, 2.2 लीटर डीजल और 3.0 लीटर डीजल इंजन दिए गए हैं। इसके अलावा 2.0 लीटर 4-सिलिंडर पेट्रोल इंजन के दो वर्जन भी दिए गए हैं।

– इंटीरियर की बात करें तो इसमें यू-कनेक्ट इंफोटेनमेंट सिस्टम, हीटेड स्टीयरिंग व्हील, हीटेड सीट्स, ड्यूल जोन ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल और स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम देखने को मिलेगा। साथ ही 2018 जीप रैंगलर की बॉडी में भी कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे जैसे जिसे टू-डोर और फोर डोर एलडब्लूबी, ब्लैक सॉफ्ट टॉप, टैन सॉफ्ट टॉप, ब्लैक हार्ड टॉप, बॉडी कलर्ड हार्ड टॉप और न्यू पावर रिट्रेक्टेबल टॉप। पढ़े – मेड इन इंडिया जीप कंपास का हुआ डेब्यू

– सेंटर कंसोल में स्पेस दिया गया है। जिसमें ई स्विचेज और बटन देखने को मिलेंगे जैसे स्वे-बार डिसेबल मोड। कंपनी ने इसे आकर्षक लुक देने के लिए काफी प्रीमियम के मैटेरियल का इस्तेमाल किया है। ये मॉडल 2017 के अंत तक या 2018 की शुरूआत में लॉन्च किया जाएगा।

Source

Most Popular

To Top