कार न्यूज़

रिलीज से पहले हुआ स्कोडा कोडिएक की जानकारी का खुलासा

Skoda Kodiaq 7 seater SUV front

स्कोडा कोडिएक को कंपनी की नई डिजायन थीम पर तैयार किया गया है, इसका मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर और फोर्ड एंडेवर से होगा।

स्कोडा की पहली 7-सीटर एसयूवी कोडिएक इन दिनों काफी चर्चाओं में हैं। कयास लगाए जा हैं कि इसे भारत में अक्टूबर महीने में लॉन्च किया जा सकता है। स्कोडा कोडिएक को कंपनी की नई डिजायन थीम पर तैयार किया गया है, इसी डिजायन थीम पर स्कोडा की नई कॉम्पैक्ट एसयूवी कारॉक को भी तैयार किया जाएगा।

स्कोडा कारॉक को कोडिएक एसयूवी के नीचे पोजिशन किया जाएगा, यह येती की जगह लेगी। लॉन्च होने के बाद इसका मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर और फोर्ड एंडेवर से होगा। आपको बता दें कि कोडिएक SUV को फॉक्सवैगन ग्रुप के MQB प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। कोडिएक अब तक की सबसे बड़ी SUV होगी, जिसमें स्कोडा बैज भी दिया जाएगा। फोटो गैलरी स्कोडा कोडियाक 7-सीटर SUV के 5 खास फ़ीचर्स

फोटो गैलरी

स्कोडा कोडिएक का इंजन
इंजन से जुड़ी आधिकारिक जानकारी अभी तक नहीं मिली है, कयास लगाए जा रहे हैं कि लॉन्चिंग के समय इस में 2.0 लीटर का टीडीआई डीजल इंजन मिलेगा, जो 150 पीएस की पावर और 340 एनएम का टॉर्क देगा। यह इंजन 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा होगा जो सभी पहियों पर पावर सप्लाई करेगा। पेट्रोल इंजन का विकल्प आने वाले समय में दिया जाएगा। पेट्रोल वेरिएंट में 2.0 लीटर का टीएसआई टर्बो इंजन दिया जा सकता है। पढ़े – स्कोडा कोडियाक के RS वर्जन पर भी कर रही काम

स्कोडा कोडिएक का केबिन
स्कोडा कोडिएक और कारॉक का केबिन भी मिलता-जुलता होगा। हाइलाइट के तौर पर इस में बॉक्सी लेआउट और बड़े वर्टिकल एसी वेंट मिलेंगे। कोडिएक एसयूवी में अंतरराष्ट्रीय बाजार में उपलब्ध स्कोडा सुपर्ब वाले फीचर दिए जाएंगे। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस में हैंड्स-फ्री पार्किंग और नया 8.0 इंच इंफोटेंमेंट सिस्टम भी दिया जा सकता है। फोटो गैलरी – स्कोडा करोक की तस्वीरों और खूबियाँ

स्कोडा कोडिएक का डायमेंशन
रिलीज हुई तस्वीरों से इस 7 सीटर एसयूवी की डायमेंशन, फ्यूल कैपेसिटी,फ्यूल इकोनोमी , ग्राउंड क्लीयरेंस सभी के बारे में जानकारी मिली है। डायमेंशन की बात करें तो यह 4697 mm लंबी, 1882 mm चौड़ी और 1676 mm उंची है। ग्रांउड क्लीयरेंस में यह मॉडल 188 mm (unladen) पर स्टैंड करता है। फ्यूल टैंक में कंपनी ने 65 लीटर और फ्यूल इफिसियेंसी 16.25 kmpl दिया है।

Source

Most Popular

To Top