कार न्यूज़

फोर्ड लॉन्च करेगी फिगो हैचबैक और एस्पायर सेडान का फेसलिफ्ट

New Ford Figo Rendered 1

कंपनी इन दोनों ही कारों को और बेहतर बनाने के लिए इसमें कई नए तरह के फीचर्स भी जोड़ेगी.

फोर्ड अगले साल फिगो हैचबैक और फिगो एस्पायर कॉम्पैक्ट सेडान का फेसलिफ्ट मॉडल पेश करेगी. दोनों ही कारों के फेसलिफ्ट मॉडल सबसे पहले ब्रा​जील में लॉन्च किए जाने की संभावना है. इसके बाद ही इन दोनों कारों को भारत में भी लॉन्च किया जाएगा.

ब्राजील की वेबसाइट ने दोनों ही कारों के फेसलिफ्ट मॉडल की तस्वीरें पेश की हैं. इनको देखकर लग रहा है कि दोनों ही कारों का स्टाइल बदला जाएगा ताकि ये फ्रेश लुक में नजर आएं. पढ़े – i20 और बलेनो को टक्कर देने के लिए फोर्ड लाएगी दमदार कार

New Ford Figo Rendered 2

इसके अलावा ये भी उम्मीद है कि कंपनी इन दोनों ही कारों को और बेहतर बनाने के लिए इसमें कई नए तरह के फीचर्स भी जोड़ेगी. इन कारों में स्टाइल चेंज फोर्ड मोंडियो सेडान से प्रभावित है जिसे कई बाजार में फ्यूजन भी कहा जाता है. कारों के हेडलैंप को भी नया लुक दिया जाएगा.

हमने देखा है कि कुछ साल पहले ही जब फोर्ड फिस्टा क्लासिक सेडान का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च किया गया था तो उसमें कुछ बदलाव किए गए थे. जैसे फ्रंट ग्रिल को थोड़ा चौड़ा और डिजाइन भी बदला गया था. देखें – नई फोर्ड एंडेवर की पहली तस्वीर 

New Ford Aspire Rendered 1

फ्रंट बंपर के डिजाइन को भी बदला गया था. अब हो सकता है कि फोर्ड फिगो के हैचबैच और कॉम्पैक्ट सेडान में भी यही कुछ बदलाव किए जाएंगे. हैचबैक में पीछे का बंपर और टेल लैंप भी नया दिए जाने की संभावना है. इसी तरह कॉम्पैक्ट सेडान में भी नए टेल लैंप और बूट लिड दिए जाने की उम्मीद है. जानें – 2017 फोर्ड इकोस्पोर्ट फेसलिफ्ट से जुड़ी सभी डिटेल्स 

इन दोनों कारों में नॉन टर्बोचार्ज्ड इंजन दिए जाने की संभावना है, वैसे इंजन कंफीग्रेशन के तौर पर 1.2 लीटर ड्रैगन Ti-VCT पेट्रोल इंजन दिया जाएगा. इसी तरह डीजल इंजन के तौर पर 1.5 लीटर TDCI यूनिट लगाया जाएगा.

Rendering By – QuatroRodas

Most Popular

To Top