कार न्यूज़

i20 और बलेनो को टक्कर देने के लिए फोर्ड लाएगी दमदार कार

Ford Premium Hatchback

फोर्ड की नई प्रीमियम हैचबैक टॉप सेलिंग हुंडई i20 और मारुति सुजुकी बलेनो को कड़ी टक्कर देने के लिए उतारी जा रही है.

आने वाले कुछ महीनों में फोर्ड इंडिया भारत में अपने बाजार को बढ़ाने की दिशा में कई नए मॉडल पेश करेगा जोकि नए प्लेटफार्म पर तैयार किया जाएगा. ये नया प्लेटफार्म खासतौर पर भारत और इसके जैसे बढ़ते बाजार के लिए तैयार किया गया है. जानें – क्या खास है नई फोर्ड इकोस्पोर्ट

कंपनी के अनुसार, ये नया प्लेटफार्म (कोड: B563) हायर सेगमेंट के लोगों को पसंद आएगी. इस नए प्लेटफार्म के तहत पहला मॉडल प्रीमियम हैचबैक पेश किया जाएगा जोकि फोर्ड फिगो से ऊपर पोजिशन की गई है. ये कार टॉप सेलिंग कार हुंडई आई20 और सुजुकी बलेनो को कड़ी टक्कर देने के लिए उतारी जा रही है. इसके बाद कंपनी की ओर से इस नए प्लेटफार्म पर मिड साइज सेडान लॉन्च की जाएगी जो कि एस्पायर से उपर पोजिशन की जाएगी. इस कार की कड़ी टक्कर होगी होन्डा सिटी से, जोकि अपने सेगमेंट का राजा है. फोर्ड की फिस्टा को 2015 में हटाए जाने के लिए बाद कंपनी इस सेगमेंट में ये नई कार उतारेगी.

नाम न बताने की शर्त पर फोर्ड के एक अधिकारी ने आॅटो वेबसाइट से कहा, ‘फोर्ड की फिस्टा (B299 प्लेटफार्म पर तैयार की गई) एक ऐसी कार बनाई गई थी जो यूरोपीय बाजार के लिए परफेक्ट थी. इसी कारण इसकी कीमत भी भारतीय बाजार के लिहाज से काफी ज्यादा थी. यही कारण था ये कार भारत में सक्सेस नहीं हो पाई. अब नई कार को B563 प्लेटफार्म पर तैयार किया जा रहा है, जिससे इसकी कीमत अन्य की तुलना में काफी कम होगी.’ देखें – फोर्ड एंडेवर फेसलिफ्ट की एक्सक्लूसिव तस्वीरें 

हालांकि ये दोनों ही कार हैचबैक और सेडान के शोरूम तक पहुंचने में काफी वक्त है. एक अनुमान के मुताबिक, ये दोनों कार 2020 तक शोरूम में पहुंच सकती है. खबर है कि आने वाले कुछ हफ्तों में फोर्ड भारत में ड्रैगन इंजन का ग्लोबल डेब्यू करेगी. इसी इंजन पर कंपनी फ्यूचर के कॉम्पैक्ट मॉडल की रेंज लॉन्च करेगी.

Source

Most Popular

To Top