कार न्यूज़

ब्राजील में टेस्टिंग के दौरान देखी गई 2018 फोर्ड फिगो

2018 फोर्ड फिगो

2018 फोर्ड फिगो के फ्रंट बंपर, व्हील और टेललैंप्स में बदलाव हो सकते हैं।

कंपनी ने फोर्ड फिगो के फेसलिफ्ट अवतार की टेस्टिंग शुरू कर दी है, हाल ही में ब्राजील में इसे टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। 2018 फोर्ड फिगो की चर्चा पिछले काफी समय से ऑटो मार्केट में हो रही हैं और इसे लेकर काफी अफवाह भी चल रही थी। रिपोर्ट की मानें तो फोर्ड फिगो को भारत में अगले साल उतारा जा सकता है और इनकी कीमत मौजूदा मॉडल की कीमत के आसपास हो सकती है। फिगो को कंपनी सबसे पहले यूरोप में लॉन्च कर सकती है।

2018 फोर्ड फिगो के फीचर और स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें कंपनी कुछ कॉस्मेटिक बदलाव कर सकती है। आपको बता दें कि फोर्ड फिगो में सिंक 1 सिस्टम दिया गया है, यह सिस्टम समय के हिसाब से काफी पुराना हो गया है। संभावना है कि फेसलिफ्ट मॉडल में टच वाला सिंक 3 सिस्टम दिया जा सकता है। पढ़े – i20 और बलेनो को टक्कर देने के लिए फोर्ड लाएगी दमदार कार

2018 फोर्ड फिगो स्पाई तस्वीरें 

हालांकि अभी कार के फीचर के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी जा सकती है। क्योंकि कैमरे में कैद हुई तस्वीरों पर ध्यान दें तो डिजायन को छुपाने के लिए कंपनी ने इन्हें अच्छे से कवर किया हुआ है। इसलिए कुछ कहा नहीं जा सकता। हालांकि ग्रिल को आसानी से देखा जा सकता है। संभावना है कि बंपर, व्हील और टेललैंप्स में बंदलाव हो सकते हैं। जानें – 2017 फोर्ड इकोस्पोर्ट फेसलिफ्ट से जुड़ी सभी डिटेल्स 

इंजन से जुड़ी कोई खास जानकारी नहीं मिली है, लेकिन संभावना है कि 2018 फोर्ड फिगो में मौजूदा मॉडल वाले इंजन नई पावर ट्यूनिंग के साथ आ सकते हैं। रिपोर्ट की मानें तो अपडेटेड फोर्ड फिगो में ड्रैगन पेट्रोल इंजन मिल सकता है। बता दें कि मौजूदा मॉडल में दो पेट्रोल इंजन दिए गए हैं, इन में पहला है 1.2 लीटर का इंजन, जो 88 पीएस की पावर और 111 एनएम का टॉर्क देता है। देखें – नई फोर्ड एंडेवर की पहली तस्वीर 

दूसरा है 1.5 लीटर का इंजन जो 112 पीएस की पावर और 136 एनएम का टॉर्क देता है। डीज़ल वेरिएंट में भी 1.5 लीटर का इंजन लगा है, इसकी पावर 100 पीएस और टॉर्क 215 एनएम है। संभावना है कि रेग्यूलर मॉडल के अलावा कंपनी इनका स्पोर्टी वर्जन एस भी यहां उतार सकती है। नई जनरेशन फिगो में ड्रैगन पेट्रोल इंजन के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन भी मिल सकता है।

Source: autossegredos

Most Popular

To Top