कार न्यूज़

दिवाली सीजन में लॉन्च होगी 2017 फोर्ड इकोस्पोर्ट फेसलिफ्ट

2017 फोर्ड इकोस्पोर्ट

नई फोर्ड इकोस्पोर्ट 2017 की डिज़ाइन कंपनी के ही एस्केप मॉडल से काफ़ी कुछ मिलती है.

फोर्ड इंडिया के बारे में कई दिनों से सुनने को मिल रहा था कि बहुत जल्द कंपनी अपनी इकोस्पोर्ट फेसलिफ्ट को भारतीय बाज़ार में लॉन्च करने जा रही है। फोर्ड की नई इकोस्पोर्ट का फेसलिफ्ट मॉडल पहले ही चाइनीज बाजार में लॉन्च कर दिया है। लेकिन अब खबर है कि नई फोर्ड इकोस्पोर्ट 2017 फेसलिफ्ट दिवाली सीजन में दस्तक देने जा रही है। आपको बता दें कि इकोस्पोर्ट को सबसे पहले कंपनी ने 2013 में मार्केट में लॉन्च किया था। भारत में यह कार बेस्ट सेलिंग कारों में से एक है।

2017 फोर्ड इकोस्पोर्ट में आगे का लुक फोर्ड एस्केप से काफी मेल खाता है.  इकोस्पोर्ट फेसलिफ्ट के अपडेटेड मॉडल में एक्टीरियर और इंटीरियर दोनों में बदलाव किया जाएगा। कार के इंटीरियर की बात करें तो इसमें थ्री स्पोक स्टीयरिंग व्हील, नया इंस्ट्रूमेंट पैनल और फिर से डिजाइन किया गया सेंटर कंसोल है। इसके अलावा हॉरिजोंटल सेंटर एसी वेंट्स और बड़ा नया इंस्ट्रूमेंट डायल वाला MID फ्लैंक्ड लगाया गया है। कंपनी ने इसे रिवाइज्ड करके लगाया है। वहीं गाड़ी का फ्रंट बंपर पूरी तरह से रिडिजाइन हुआ है। इसके अलावा टेल लैंप ग्राफिक्स को भी अपग्रेड किया गया है। इसमें squared आॅफ फॉग लैंप्स और एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स को भी बदला गया है। हेडलाइट डिजायन में खास बदलाव नहीं किया गया है। चीन और ब्राजील मॉडल की तरह ही भारतीय ईको स्पोर्ट में भी टेलगेट पर स्पेयर व्हील है जोकि बॉडीपेंट से कवर किया गया है।. देखें – 2018 फोर्ड एंडेवर फेसलिफ्ट की पहली तस्वीर

2017 फोर्ड इकोस्पोर्ट के ​केबिन को सेम ही रखा जाएगा लेकिन इसमें कुछ नए फीचर जरूर जोड़े जाएंगे। हालांकि इसके मौजूदा मॉडल में भी कई नए फीचर हैं और इसलिए यह लोगों को पसंद भी आती है। लेकिन इसके बावजूद भी अपडेटेड मॉडल में सुरक्षा के लिहाज से भी नए फीचर दिए जाएंगे। नई ईकोस्पोर्ट में फोर्ड सिंक 3 इंफोटेनमेंट सिस्टम होगा या करेंट वर्जन 8.0 इंच फलोटिंग टचस्क्रीन सिस्टम भी मौजूद होगा।

2017 फोर्ड इकोस्पोर्ट – पिक्चर्स 

नई फोर्ड इकोस्पोर्ट 2017 की लॉन्च डेट

हालांकि कंपनी ने अभी तक फोर्ड इकोस्पोर्ट 2017 की भारत में लॉन्चिंग की कोई पुष्टि नही की है, हमारे सूत्रों के अनुसार यह दिवाली से ठीक पहले लॉन्च होगी| इससे वो ग्राहक जो की दीपावली पर अपनी गाड़ी की बुकिंग या डिलीवरी चाहते हैं, उन्हें पर्याप्त समय मिल पायेगा। जानें – 2018 फोर्ड मस्‍टैंग की खूबियाँ 

नई फोर्ड इकोस्पोर्ट 2017 की कीमत

फोर्ड इकोस्पोर्ट 2017 चूंकि प्रीमियम लुक और अच्छी क्वालिटी के साथ लॉन्च की जा रही है इसलिए उम्मीद है कि इसकी कीमत भी वर्तमान मॉडल की तुलना में ज्यादा होगी. वर्तमान मॉडल 7.18 लाख से लेकर 10.76 लाख के बीच एक्सशोरूम प्राइस दिल्ली में मिल रही है.

 नई फोर्ड इकोस्पोर्ट 2017 डिज़ाइन

2017 फोर्ड इकोस्पोर्ट मॉडल की डिज़ाइन में बहुत से बदलाव किए गए हैं, जो इसे और भी आकर्षक लुक देते हैं। फेसलिफ्ट वर्जन में बॉर्डर और दो हॉरिजॉन्टल सिल्वर स्लेट्स के साथ हेक्सागोनल ग्रिल दिया गया है. इसके अलावा प्रोजेक्टर के साथ बड़े हेडलैंप्स, तिकोने फॉग लैम्प्स और दोबारा डिजाइन किए गए बंपर भी हैं. एलॉए व्हील भी नए डिजाइन किए गए हैं, जबकि पीछे की ओर बंपर से एक एक्स्ट्रा व्हील अटैच है जिसका कवर बिल्कुल उसी तरह का है जैसा 2017 इकोस्पोर्ट चीन में है. एक नए स्पेयर माउंटेड व्हील कवर और नयी LED टेललैम्प्स के साथ गाड़ी का रियर प्रोफाइल भी थोड़ा अलग दिखता है । फोटो गैलरी – तीन नए मॉडल के साथ भारतीय बाजार में छाएगी फोर्ड

नई फोर्ड इकोस्पोर्ट 2017 इंटीरियर

इसी तरह नई इकोस्पोर्ट में अंदर की तरफ भी काफी बदलाव किए गए हैं. जैसे डैशबोर्ड के बीच में फ्री स्टैंडिंग डिस्प्ले है, जो कि शायद SYNC 3 इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए है. इस सिस्टम में एप्पल कारप्ले, एंड्राएड आॅटो, सेटेलाइट नेविगेशन, वाइस रिकगनिशन आदि होंगे. इसके अलावा वो तमाम एप भी होंगे जो पहले से ही मारुति, हुंडई और महिंद्रा की गाड़ियों में आ रहे हैं. उम्मीद है कि नई इकोस्पोर्ट को प्रीमियम लुक देने के लिए अच्छे स्तर की सीट व कवर लगाया जाएगा ताकि बेहतर लुक और फील आ सके. पढ़े – फोर्ड कुगा SUV भारत में भी दे सकती है दस्तक

नई फोर्ड इकोस्पोर्ट 2017 के स्पेसिफिकेशन्स

2017 फोर्ड इकोस्पोर्ट फेसलिफ्ट

इंजन क्षमता की बात करें तो इसमें 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन, 1.5 लीटर टब्र्रोचाज्र्ड डीजल इंजन और 1.0 लीटर इकोबूस्ट इंजन का विकल्प होने की संभावना है। आयल बर्नर में जहां यह 99bhp के साथ 205Nm टार्क जनरेट करेगा , वहीं दूसरे विकल्प में 110bhp पावर के साथ 140Nm टार्क प्रोडयूस करता है। ट्रांसमिशन आॅप्शन में यह 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 6 स्पीड डयूल clutch आॅटोमेटिक गियरबॉक्स से लैस हो सकते हैं। इसी के साथ इस एसयूवी में 1.0 लीटर इकोबूस्ट वाला इंजन भी उपलब्ध है। यह इंजन 124bhp के साथ 170Nm टार्क पैदा करता है।

नई फोर्ड इकोस्पोर्ट 2017 के कुछ ख़ास फ़ीचर्स

एक्सटीरियर

– नई ड्यूल-स्लेट ग्रिल
– नये हेडलैम्प्स और स्किड प्लेट
– फॉग लैंप एनक्लोशेर्स इंडीकेटर्स के साथ
– नये LED टेललैम्प्स
– नये व्हील कवर्स

इंटीरियर

– ऑडियो और टेलीफोन बटन कंट्रोल्स के साथ नया स्टीयरिंग व्हील
– सेंटर कंसोल में नये HVAC वेंट्स
– नये बटन लेआउट के साथ नया इंफोटेनमेंट सिस्टम
– नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर

Most Popular

To Top