Scorpio-N Vs XUV700 Vs Thar Specs
कार न्यूज़

महिंद्रा Scorpio-N Vs Thar Vs XUV700 – स्पेसिफिकेशन कंपेरिजन

इस मोर्चे पर एक दूसरे को आपस में कड़ी टक्कर देंगी महिंद्रा की ये तीनों एसयूवी

महिंद्रा स्कॉर्पियो का एक ज्यादा प्रीमियम और स्पोर्टी वर्जन ‘Scorpio-N’ नाम से 27 जून 2022 के दिन भारत में लॉन्च किया जाएगा। स्कॉर्पियो के मौजूदा मॉडल से ये कार ज्यादा फीचर लोडेड,संभावित रूप से साइज में बड़ी और ज्यादा पावरफुल इंजन ऑप्शंस के साथ में पेश की जाएगी। Scorpio-N से पर्दा उठाते समय महिंद्रा ने इस बात का ऐलान भी किया था कि इस एसयूवी का मौजूदा मॉडल बंद नहीं किया जाएगा बल्कि ये एक नए नाम ‘Scorpio Classic’ के तौर पर उपलब्ध रहेगा।

New Mahindra Scorpio-N Variants

महिंद्रा थार और एक्सयूवी700 की अपार सफलता के बाद Scorpio-N को लॉन्च कर महिंद्रा हिट प्रोडक्ट उतारने की हैट्रिक लगाएगी। हाल ही में महिंद्रा ScorpioN के इंजन स्पेसिफिकेशन की जानकारी भी इंटरनेट पर लीक हुई है। ऐसे में हमनें इंजन स्पेसिफिकेशन के मोर्चे पर इसका कंपेरिजन कंपनी की ही थार और एक्सयूवी700 से किया है। इसकी ज्यादा डीटेल्स आपको मिलेगी आगे:

स्पेसिफिकेशनमहिंद्रा Thar महिंद्रा Scorpio-N (संभावित स्पेसिफिकेशन)महिंद्रा XUV700
इंजन2.2- लीटर डीजल / 2.0-पेट्रोल2.2- लीटर डीजल / 2.0-पेट्रोल2.2- लीटर डीजल / 2.0-पेट्रोल
पावर130 बीएचपी/150 बीएचपी130 बीएचपी,160 बीएचपी / 170 बीएचपी155 बीएचपी,185 बीएचपी/ 200 बीएचपी
टॉर्क300 एनएम/ 320 एनएम450Nm/380 एनएम
गियरबॉक्स6 स्पीड मैनुअल,6 स्पीड ऑटोमैटिक6 स्पीड मैनुअल,6 स्पीड ऑटोमैटिक (संभावित)6 स्पीड मैनुअल,6 स्पीड ऑटोमैटिक
4X4 ड्राइवट्रेनऑप्शनलऑप्शनलऑप्शनल

जैसा कि पहले भी माना जा रहा था महिंद्रा ScorpioN में थार और एक्सयूवी700 की तरह 2.2 लीटर डीजल और 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन का ऑप्शन दिया जाएगा। हालां​कि ScorpioN में ये इंजन अलग तरह की आउटपुट ट्यूनिंग के साथ आएगा। इसके बेस लाइन वेरिएंट्स में 2.2 लीटर डीजल इंजन 130 बीएचपी की पावर डिलीवर करेगा। वहीं टॉप लाइन वेरिएंट्स में यही इंजन 160 बीएचपी की पावर देगा।  इसके अलावा नई Scorpio-N में 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन सभी वेरिएंट्स में दिया जाएगा। ये इंजन 170 बीएचपी का पावर आउटपुट देगा।

यह भी पढ़ें: Scorpio-N Vs Scorpio Classic: मार्केट में उपलब्ध रहेंगे एक ही SUV के दो वर्जन, जानिए कितना होगा अंतर

महिंद्रा थार में 2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 150 बीएचपी की पावर और 320 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। वहीं इसमें 130 बीएचपी की पावर और 300 एनएम की आउटपुट ट्यूनिंग के साथ 2.2 लीटर डीजल इंजन दिया गया है। दोनों इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल और ऑप्शनल 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है। 

दूसरी तरफ महिंद्रा एक्सयूवी700 की बात करें तो इसमें भी दो तरह के इंजन 2.2 लीटर एमहॉक डीजल और 2.0 लीटर एमस्टालियन टर्बो पेट्रोल इंजन की चॉइस मिलेगी। बेस वेरिएंट में इसका डीजल इंजन 155 बीएचपी की पावर और 360 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है तो वहीं यही इंजन टॉप वेरिएंट्स में 182 बीएचपी की पावर और 420 एनएम का टॉर्क आउटपुट देता है । दूसरी तरफ इसका टर्बो पेट्रोल इंजन 200 बीएचपी की पावर और 380 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। दोनों इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के विकल्प दिए गए हैं। 

Mahindra XUV700 Waiting Period

अब थार और एक्सयूवी700 के कंपेरिजन में यहां ScorpioN का डीजल मॉडल के बेस वेरिएंट्स का पावर आउटपुट तो एक जैसा ही होगा मगर इस एसयूवी के टॉप वेरिएंट्स थार से 30 बीएचपी ज्यादा पावरफुल साबित होंगे। थार पेट्रोल के मुकाबले ScorpioN पेट्रोल मॉडल भी 20 बीएचपी ज्यादा पावरफुल साबित होगा। 

यह भी पढ़ें: महिंद्रा Scorpio-N में मिलेगा कुछ ऐसा सीटिंग अरेंजमेंट, केबिन से जुड़े स्पाय शॉट्स आए सामने 

बात की जाए महिंद्रा ScorpioN से एक्सयूवी700 से कंपेरिजन की तो यहां आंकड़ों के मुताबिक ये नई एसयूवी कंपनी की इस प्रीमियम एसयूवी से कम पावरफुल साबित होगी। ScorpioN के मुकाबले XUV700 के डीजल बेस वेरिएंट्स 15 बीएचपी ज्यादा पावरफुल साबित होंगे जबकि टॉप वेरिएंट्स 25 बीएचपी ज्यादा पावरफुल साबित होंगे। वहीं ScorpioN Petrol के मुकाबले XUV700 Petrol मॉडल 30 बीएचपी कम पावरफुल साबित होगा। 

बता दें कि नई महिंद्रा ScorpioN में पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन के साथ ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम ऑप्शनल दिया जाएगा। कंपनी के मॉडल लाइनअप में इसे थार और स्कॉर्पियो क्लासिक से थोड़ा उपर जबकि एक्सयूवी700 से नीचे पोजिशन किया जाएगा। ये कार महिंद्रा थार और स्कॉर्पियो क्लासिक का एक ज्यादा प्रीमियम,फीचर लोडेड ऑफ रोडर विकल्प बन सकती है। 

महिंद्रा Scorpio-N Vs Thar Vs XUV700 – स्पेसिफिकेशन कंपेरिजन
To Top