New Mahindra Scorpio-N Engines
कार न्यूज़

महिंद्रा Scorpio-N में मिलेगा कुछ ऐसा सीटिंग अरेंजमेंट, केबिन से जुड़े स्पाय शॉट्स आए सामने 

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपकमिंग Scorpio-N एसयूवी की ऑफिशियल फोटोज़ जारी करते हुए इससे पर्दा उठा दिया है। Scorpio-N को 27 जून 2022 के दिन लॉन्च किया जाएगा। जहां कंपनी ने केवल इस कार के एक्सटीरियर प्रोफाइल से ही पर्दा उठाया है तो वहीं अभी इसके इंटीरियर लेआउट और फीचर्स की डीटेल्स बाहर नहीं आई है। अब नई Scorpio-N 2022 के लेटेस्ट स्पाय शॉट्स सामने आए हैं जहां इसके सीटिंग अरेंजमेंट और लेगरूम एरिया दिखाई दिए हैं। स्पॉट किया गया मॉडल इस नई एसयूवी का मिड वेरिएंट हो सकता है जिसके फ्रंट में मोटी कुशनिंग और साइड बोल्स्ट्रिंग वाली मोटी कुशनिंग दी गई है। 

इसकी सीटों पर पेल ब्राउन लैदर कवर्स भी नजर आए हैं मगर यहां ना किसी टेक्सचर और ना कलर्ड स्टिचिंग का इस्तेमाल हुआ है। इसके अलावा इसमें ड्राइवर और को पैसेंजर सीट के बीच में स्टोरेज स्पेस भी दिया गया है। इसके फ्रंट सीट्स के बैक पोर्शन में मैग्जीन होल्डर भी नोटिस किए जा सकते हैं। इसमें रियर एसी वेंट्स पर मोबाइल चार्जिंग पोर्ट्स भी दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें मिडिल और थर्ड रो सीट्स पर पैसेंजर्स को अच्छा लेगरूम स्पेस मिलने की उम्मीद है। 

Mahindra Scorpio N Seats

नई Scorpio-N की सीटों की पोजिशनिंग थोड़ी नीचे है, लिहाजा इसमें पैसेंजर्स को अच्छा खासा हेडरूम स्पेस मिलने की उम्मीद है। साथ ही इसमें ठीक ठाक अंडरथाई सपोर्ट भी मिलेगा। नई Scorpio-N की सेकंड रो पर फिक्सड हेडरेस्ट और छोटी सनरूफ भी नजर आई है। रिपोर्ट्स की मानें तो 2022 Mahindra Scorpio-N में बाद में पैनोरमिक सनरूफ का फीचर भी मिलने लगेगा। कंपनी इसके टॉप वेरिएंट्स में बड़े साइज की सनरूफ दे सकती है। 

फीचर्स की बात करें तो नई Mahindra Scorpio-N अपने मौजूदा जनरेशन मॉडल के मुकाबले ज्यादा फीचर लोडेड होगी। इस कार में 8-स्पीकर 3डी सोनी ऑडियो सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा, वायरलेस चार्जिंग, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, ऑटो डिमिंग इनर रियर व्यू मिरर, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जिंग के साथ एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 6/8 एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। 

Mahindra Scorpio N Interior

नई महिंद्रा Scorpio-N में पावरफुल इंजन के ऑप्शंस दिए जाएंगे। इसके पेट्रोल वर्जन में 2.0 लीटर टर्बो एमस्टालियन इंजन दिया जाएगा जबकि डीजल यूनिट के तौर पर 2.2 लीटर एमहॉक यूनिट दी जाएगी। इसमें दिया जाने वाला पेट्रोल इंजन 200 बीएचपी पावरफुल होगा जबकि डीजल इंजन टॉप वेरिएंट्स में 185 बीएचपी की पावर और लोअर वेरिएंट्स में 130 बीएचपी की पावर देगा। दोनों इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस दी जाएगी। साथ ही इसमें लो रेंज गियरबॉक्स के साथ 4WD  सिस्टम भी दिया जाएगा। 

Source

महिंद्रा Scorpio-N में मिलेगा कुछ ऐसा सीटिंग अरेंजमेंट, केबिन से जुड़े स्पाय शॉट्स आए सामने 
To Top