New Volkswagen Taigun
ऑटो इंडस्ट्री

ये हैं देश की Top 10 Fuel Efficient Petrol Mid Size SUVs, देती 18 kmpl तक का माइलेज

भले ही कुछ पेट्रोल की कीमतों में थोड़ी बहुत राहत दी गई हो मगर पहले के मुकाबले अब भी इसकी कीमत काफी ज्यादा है। जहां दिल्ली में इस वक्त पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये प्रति लीटर भाव चल रहे हैं तो वहीं मुंबई में पेट्रोल की कीमत 111.35 रुपये प्रति लीटर है। हालांकि इससे बिल्कुल अलग भारत में अब एसयूवी कारों का मार्केट शेयर बढ़ने लगा है। ऐसे में ग्राहक कारों की फ्यूल एफिशिएंसी के बारे में भी जान लेना चाहते हैं। इस बार हमनें ऐसी मिड साइज एसयूवी कारों की लिस्ट तैयार की है जिनके माइलेज से जुड़े आंकड़े काफी अच्छे हैं। तो डालिए नजर भारत में उपलब्ध सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली इन पेट्रोल मिड साइज एसयूवी कारों पर एक नजर:

10.निसान Kicks 1.5 लीटर पेट्रोल – 13.9 किमी/ली.

Nissan Kicks

निसान की एकमात्र मिड साइज एसयूवी किक्स का माइलेज फिगर इस सेगमेंट की दूसरी कारों के मुकाबले काफी कम है। इस कार में 106 बीएचपी की पावर जनरेट करने वाला 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है जिसके साथ 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन का ऑप्शन दिया गया है। निसान किक्स की फ्यूल एफिशिएंसी 13.9 किलोमीटर प्रति लीटर है। 

9.निसान Kicks 1.3T – 15.8 किमी/ली.

निसान किक्स में टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन भी दिया गया है। इस इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल और सीवीटी ट्रांसमिशन के ऑप्शन रखे गए हैं। ये 1.3 लीटर टर्बो पेट्रोल यूनिट 156 बीएचपी की पावर जनरेट करने में सक्षम है। इस इंजन के साथ आइडल स्टार्ट/स्टॉप का फीचर भी दिया गया है मगर फिर भी ये 15.8 किलोमीटर प्रति लीटर का ही माइलेज देने में सक्षम है। 

8.किआ Seltos 1.4T – 16.3 किमी/ली.

किआ Seltos X Line

किआ सेल्टोस में 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का भी ऑप्शन दिया गया है। इस इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल और 7 स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है। इसका एआरएआई सर्टिफाइड माइलेज फिगर 16.3 किलोमीटर प्रति लीटर है। 

7.किआ Seltos 1.5 – 16.65 किमी/ली.

किआ सेल्टोस में 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड 4 सिलेंडर पेट्रोल इंजन का भी ऑप्शन दिया गया है। इस इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन की चॉइस दी गई है। टर्बो पेट्रोल मॉडल के मुकाबले सेल्टोस का ये पेट्रोल मॉडल ज्यादा फ्यूल एफिशिएंट है जिसकी एआरएआई सर्टिफाइड फ्यूल एफिशिएंसी 16.65 किलोमीटर प्रति लीटर है। 

6.हुंडई Creta 1.4T – 16.8 किमी/ली.

Creta Knight Edition

सेल्टोस वाले प्लेटफॉर्म पर ही बनी क्रेटा में भी 140 बीएचपी पावरफुल 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन दिया गया है। इस इंजन के साथ केवल 7 स्पीड डीसीटी ट्रांसमिशन का ही ऑप्शन दिया गया है। इस पावरट्रेन की एआरएआई सर्टिफाइड माइलेज एफिशिएंसी 16.8 किलोमीटर प्रति लीटर है। 

5.स्कोडा Kushaq 1.0 TSI – 16.83 किमी/ली.

Skoda Kushaq Ambition

स्कोडा के इंडिया 2.0 बिजनेस प्लान के तहत तैयार की गई नई स्कोडा कुशाक में 115 बीएचपी की पावर देने वाले 1.0 लीटर 3 सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन दिया गया है जो इसका बेस इंजन है। इस इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन की चॉइस दी गई है। स्कोडा कुशाक 1.0 टीएसआई इंजन की एआरएआई सर्टिफाइड फ्यूल एफिशिएंसी 16.83 किलोमीटर प्रति लीटर है। 

4.हुंडई Creta 1.5 – 16.85 किमी/ली.

क्रेटा में दिए गए टर्बो पेट्रोल इंजन के मुकाबले इसका 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन ज्यादा फ्यूल एफिशिएंट है। हुंडई क्रेटा के 1.5 लीटर पेट्रोल मॉडल की एआरएआई सर्टिफाइड फ्यूल एफिशिएंसी 16.85 किलोमीटर प्रति लीटर है। ये इंजन मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन में उपलब्ध है। 

3.स्कोडा Kushaq 1.5 TSI – 17.83 किमी/ली.

सबसे ज्यादा माइलेज डिलीवर करने वाली मिड साइज एसयूवी कारों की लिस्ट में स्कोडा कुशाक 1.5 लीटर टीएसआई मॉडल तीसरे स्पॉट पर है। टर्बो पेट्रोल यूनिट के तौर पर इसमें 150 बीएचपी की पावर डिलीवर करने वाला 1.5 लीटर,4 सिलेंडर टर्बो इंजन दिया गया है। इस इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल और 7 स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स के ऑप्शन दिए गए हैं। कुशाक 1.5 टीएसआई मॉडल की एआरएआई सर्टिफाइड फ्यूल एफिशिएंसी 17.83 किलोमीटर प्रति लीटर है। इसमें फ्यूल एफिशिएंसी को बढ़ाने के लिए सिलेंडर डीएक्टिवेशन का फीचर भी दिया गया है। 

2.फोक्सवैगन Taigun 1.5 TSI – 18.18 किमी/ली.

फोक्सवैगन Taigun front

स्कोडा कुशाक वाले प्लेटफॉर्म पर ही बनी टाइगन में 150 बीएचपी की पावर देने वाले 1.5 लीटर,4 सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन दिया गया है। इस इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल और 7 स्पीड डीसीटी ट्रांसमिशन के ऑप्शन रखे गए हैं। हालांकि ये स्कोडा कुशाक के 1.5 लीटर टीएसआई इंजन से ज्यादा माइलेज डिलीवर करता है जिसकी एआरएआई सर्टिफाइड फ्यूल एफिशिएंसी 18.18 किलोमीटर प्रति लीटर बताई गई है। 

1.फोक्सवैगन Taigun 1.0 TSI – 18.23 किमी/ली.

इस लिस्ट में सबसे टॉप पर फोक्सवैगन टाइगन का एंट्री लेवल वेरिएंट है जिसमें स्टार्ट/स्टॉप टेक्नोलॉजी का फीचर दिया गया है। टाइगन में 1.0 लीटर 3 सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जिसका एआरएआई सर्टिफाइड फ्यूल इकोनॉमी 18.23 किलोमीटर प्रति लीटर है। इस वेरिएंट में 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है। 

नोट:इन पेट्रोल मिड साइज एसयूवी कारों के माइलेज से जुड़े आंकड़े एआरएआई सर्टिफाइड है जो रियल वर्ल्ड कंडीशन के हिसाब से अलग हो सकते हैं।

ये हैं देश की Top 10 Fuel Efficient Petrol Mid Size SUVs, देती 18 kmpl तक का माइलेज
To Top