2022 Mahindra Scorpio N Vs Scorpio Classic
कार न्यूज़

Scorpio-N Vs Scorpio Classic: मार्केट में उपलब्ध रहेंगे एक ही SUV के दो वर्जन, जानिए कितना होगा अंतर

महिंद्रा एंड महिंद्रा भारत में 27 जून 2022 के दिन न्यू जनरेशन स्कॉर्पियो एसयूवी को लॉन्च करेगी। Mahindra Scorpio-N नाम से लॉन्च होने वाली इस एसयूवी का डिजाइन एकदम नया है। एक नए लैडर ऑन फ्रेम चेसिस पर तैयार कई गई इस नई एसयूवी में फीचर्स और इंजन मैकेनिज्म के तौर पर भी बड़े अपडेट नजर आएंगे। खास बात ये है कि महिंद्रा अपनी स्कॉर्पियो एसयूवी का मौजूदा मॉडल बंद नहीं करेगी और ये नए मॉडल के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगी जहां इसे एक नए नाम ‘Scorpio Classic’ के रूप में बेचा जाएगा। अब तक मिली जानकारी के अनुसार नई महिंद्रा Scorpio-N और Scorpio Classic के  बीच कितना होगा अंतर? इस बारे में जानिए आगे:

नई महिंद्रा Scorpio-N Vs Scorpio Classic – इंजन

महिंद्रा ये पहले की कंफर्म कर चुकी है कि नई Scorpio-N ऑप्शनल 4X4 ड्राइवट्रेन सिस्टम के साथ पेट्रोल और डीजल इंजन में उपलब्ध रहेगी। 

2022 Mahindra Scorpio Vs Old Scorpio

हालांकि कंपनी ने इंजन स्पेसिफिकेशन से जुड़ी तो कोई जानकारी शेयर नहीं की है। मगर,रिपोर्ट्स के अनुसार इस नई एसयूवी में पावरफुल 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.2 लीटर टर्बो डीजल इंजन की पेशकश की जाएगी। 

इसमें दिया जाने वाला टर्बो पेट्रोल इंजन 200 बीएचपी की पावर जनरेट करेगा तो वहीं डीजल इंजन लोअर वेरिएंट्स में 130 बीएचपी की पावर और टॉप वेरिएंट्स में 185 बीएचपी की पावर डिलीवर करेगा। 

इन इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शंस दिए जाएंगे। इस बार कंपनी स्कॉर्पियो में दोनों इंजन के साथ 4X4 सिस्टम ऑप्शनल दे सकती है। 

बता दें कि स्कॉर्पियो के मौजूदा मॉडल में 2.2 लीटर,4 सिलेंडर एमहॉक टर्बो डीजल इंजन दिया गया है जो 140 बीएचपी की पावर और 320 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस डीजल इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। 

नई महिंद्रा Scorpio-N Vs Scorpio Classic – फीचर्स

Scorpio N Vs Scorpio Classic

नई Scorpio-N के इंटीरियर में भी बड़ा अपडेट नजर आएगा। इस कार में एंड्रॉयड ऑटो एवं एपल कारप्ले कनेक्टिविटी से लैस बड़े साइज का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जाएगा। इसके अलावा इसमें फुल डिजिटल इंस्टरुमेंट क्लस्टर के साथ 360 डिग्री कैमरा, पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, डुअल जोन ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग, 8-स्पीकर 3डी सोनी ऑडियो सिस्टम, एड्रेनॉक्स कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, बड़ी पैनोरमिक सनरूफ, ऑटो डिमिंग इनर रियर व्यू मिरर, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जिंग और डोर अजर वार्निंग जैसे फीचर्स नजर आ सकते हैं। 

कुछ रिपोर्ट्स के जरिए ये बात भी सामने आई थी कि नई Scorpio-N में XUV700 की तरह एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम का फीचर भी दिया जा सकता है। यहां तक कि इस एसयूवी में हाई लेवल की सेफ्टी मिलेगी। नई Scorpio-N में 6 से 8 एयरबैग्स,इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट और हिल डिसेंट कंट्रोल, एबीएस के साथ ईबीडी और ब्रेक असिस्ट और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर्स स्टैंडर्ड दिए जा सकते हैं। 

इस कार के सीटिंग अरेंजमेंट में भी बड़े बदलाव नजर आएंगे। नई 2022 Scorpio-N में 6 और 7 सीटर कॉन्फिग्रेशन दिए जाएंगे जहां थर्ड रो पर साइड फेसिंग सीट के बजाए फॉरवर्ड फेसिंग सीट दी जाएंगी। इस कार का मौजूदा मॉडल  7 सीटर कैप्टन सीट्स,7 सीटर फ्रंट सीट्स और 9 सीट साइड फेसिंग जंप सीट ऑप्शंस में उपलब्ध है। 

फिलहाल इस एसयूवी के करंट जनरेशन मॉडल में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम,मैनुअल 6-वे एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, मैनुअल एसी यूनिट, ऑल-डोर पावर विंडो, ऑटो फोल्डेबल और एडजस्टेबल विंग मिरर, 2-डीआईएन ऑडियो सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

नई महिंद्रा Scorpio-N Vs Scorpio Classic – डिजाइन

New Scorpio N Vs Scorpio Classic Difference

नए प्लेटफॉर्म पर तैयार होने के चलते Scorpio Classic के मुकाबले 2022 Scorpio-N साइज में ज्यादा बड़ी और लाइटवेटेड एसयूवी होगी। वहीं ये इससे काफी स्पेशियस भी साबित होगी। 

जहां नए मॉडल में इस एसयूवी की सिग्नेचर बॉक्सी शेप देखने को मिलेगी तो वहीं इसमें एक्सयूवी700 की तरह बड़ी विंडोज़ एवं राइजिंग रियर हॉन्च जैसे एलिमेंट्स भी नजर आएंगे। 

इसके फ्रंट में महिंद्रा का नया लोगो,वर्टिकल क्रोम इंसर्ट्स के साथ नई ग्रिल,एलईडी ट्विन पॉड प्रोजेक्टर हेडलैंप्स और एलईडी फॉग लैंप्स का फीचर नजर आएगा। इसमें ड्युअल टोन 18 इंच के अलॉय व्हील्स भी दिए जा सकते हैं। 

महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक जो कि इसका मौजूदा जनरेशन मॉडल है उसमें प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स, सिल्वर/क्रोम फिनिश ग्रिल इंसर्ट, हैलोजन फॉगलैंप्स, 17-इंच अलॉय व्हील्स, सिल्वर स्किड प्लेट और बॉडी कलर्ड ओआरवीएम्स और डोर हैंडल्स दिए गए हैं। 

नई महिंद्रा Scorpio-N Vs Scorpio Classic – वेरिएंट्स और प्राइसिंग 

महिंद्रा स्कॉर्पियो का मौजूदा मॉडल 6 वेरिएंट्स: S3+, S3+ 9-seater, S5, S7, S9 और S11

में उपलब्ध है। स्कॉर्पियो कार की कीमत 13.54 लाख रुपये से  लेकर 18.62 लाख रुपये ( एक्स-शोरूम) है। 

नई 2022 Mahindra Scorpio N में मल्टीपल पेट्रोल और डीजल इंजन एवं मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के कॉम्बिनेशन देखने को मिलेंगे। ज्यादा दमदार स्टाइलिंग,फीचर लोडेड इंटीरियर और पावरफुल इंजन के साथ इतना तो तय है कि Scorpio Classic के मुकाबले नई Scorpio-N ज्यादा महंगी साबित होगी। 

Scorpio-N Vs Scorpio Classic: मार्केट में उपलब्ध रहेंगे एक ही SUV के दो वर्जन, जानिए कितना होगा अंतर
To Top