कार न्यूज़

हुंडई ने पेश किया कॉम्पैक्ट SUV ‘कोना’ – तस्वीरें और डिटेल्स

हुंडई कोना सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी

हुंडई कोना सब-कॉम्पैक्ट SUV को अमेरिका और यूरोपीय बाजार को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है.

हुंडई कोना का नया सबकॉम्पैक्ट एसयूवी वर्जन आखिरकार लोगों के बीच आ ही गया. कंपनी ने इसके 2017 फ्रैंकफर्ट मोटर शो में आॅफिशियल लॉन्चिंग से पहले लोगों के सामने पेश किया है. इस कार का टीजर वीडियो और तस्वीरें पहले भी कंपनी जारी करती रही है. ये कार कंपनी के नए बी प्लेटफार्म पर तैयार की गई है. नई कोना एसयूवी कार हुंडई कार के सिग्नेचर डिजाइन से काफी अलग है. ये कार खास तौर पर अमेरिका और यूरोपीय बाजार को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है. वैसे ये भी संभावना है कि कार को भारत में भी लॉन्च किया जाए.

इंटरनेशनल मार्केट में हुंडई कोना एसयूवी का कॉम्पीटिशन निसान ज्यूक, जीप चैरोकी और आने वाली कार टोयोटा C-HR से होगा. कंपनी इस कार को सबसे पहले दक्षिण कोरिया, उत्तरी अमेरिका और यूरोप के बाजार में उतारेगी. कोना एसयूवी में भी हुंडई का सिग्नेचर ग्रिल डिजाइन चारों ओर क्रोम वर्क के साथ दिया गया है. कार में खासतौर पर टू—टीयर हेडलैंप और नुकीले आकार का एलईडी डीआरएल दिया गया है जोकि बड़े प्राइमरी प्रोजेक्टर लैम्प्स के उपर स्थापित किया गया है. इसके चारों तरफ प्लास्टिक क्लैडिंग की गई है जो व्हील आर्क के साथ मिल जा रहे हैं. पढ़े इनके बारे में – नई हुंडई वरना | नई हुंडई सेंट्रो 

हुंडई कोना की तस्वीरें

हुंडई कोना का इंजन

हुंडई कोना को कंपनी ने पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन के वैरिएंट में निकालने का फैसला किया है. ये कार फ्रंट-व्हील ड्राइव (FWD) और रियर व्हील ड्राइव (RDW) पर चलेगी. ट्रांसमिशन की बात करें तो कार में 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन होगा. इसके अलावा 2 लीटर MPI पेट्रोल इंजन 147bhp की पावर और 179Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा. जबकि 1.6 लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन 175bhp पावर और 265Nm टॉर्क जनरेट करेगा. हुंडई 1-लीटर टर्बो डीजल इंजन के साथ भी कोना को लॉन्च करने का मन बना रही है. यह 118bhp पावर और 172Nm टॉर्क जनरेट करेगी.माना जा रहा है कि हुंडई कोना को अगले साल फरवरी में ऑटो एक्सपो के दौरान भारत में उतारा जाएगा.

सुरक्षा की गांरटी

कंपनी अपनी इस एसयूवी को बेहतर बनाने के लिए इसमें सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम कर रही है। कंपनी चाहती है कि जब कोना एनसीएपी क्रैश टेस्ट से गुजरे तो इसे ज्यादा से ज्यादा नंबर मिले और लोगों का इसपर भरोसा बने । इसलिए कंपनी ने इस कार में सुरक्षा के ज्यादा इंतजाम, पावर ट्रेन टेक्नोलॉजी और बेहतरीन डिजाइन दिया गया है जो पश्चिमी देशों के बाजार में काफी पसंद किये जाते हैं। यह हुंडई क्रेटा की तुलना में ज्यादा अच्छा बताया जा रहा है। उम्मीद ये भी लगाई गई है कि इस कार में ड्राइवर असिस्टेंस टेक्नोलॉजी का भी इस्तेमाल दिया गया है जोकि कंपनी अपने लेटेस्ट मॉडल हुंडई आई30 में दे रही है। पढ़े – हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट जल्द भारत में हो सकती है लॉन्च

Hyundai Kona compact SUV side view

दिलचस्प होगा हुंडई कोना का एक्सटीरियर

अपकमिंग सबकॉम्पैक्ट एसयूवी में इसे बाकी एसयूवी से अलग रखने और दिलचस्प बनाने के लिए कंपनी ने इस कार में अट्रैक्टिव एक्सटीरियर दिया है। आॅटो मार्केट में पिछले कई दिनों से भी इस कार के एक्सटीरियर के बारे में बातें चल रही हैं। इसमें चमचमाते व्हील आर्क, रूफ रेल्स और मस्कुलर बॉडी दी है। कार के पिछले हिस्से में छोटे रूफ-माउंटेड स्पॉइलर के साथ स्लिम एलईडी टेललैंप्स लगे हैं। कार का बूट मस्कुलर है और आकर्षक बंपर के साथ इंटीग्रेटेड सेकेंडरी ब्रेक लाइट इसे बेहतर स्टाइल देते हैं। कार में स्पोर्टी अलॉय व्हील, टर्न सिग्नल के साथ डुअल टोन आउटसाइड रियर-व्यू मिरर दिया गया है।

कोना हुंडई i30 के छोटे प्लेटफॉर्म पर तैयार की गई है और इस SUV की लंबाई 4165mm है, जो कि इस सेगमेंट की दूसरी कारों के मुकाबले कम है. कार की चौड़ाई 1800mm है. कंपनी का दावा है कि कोना में इंटीरियर स्पेस काफी अच्छा दिया गया है.  हुंडई कोना क्रोसओवर को कंपनी ग्लोबल मार्केट में टूसों के नीचे पोजिशन करेगी. अगर भारत में ये कार लॉन्च होती है तो ये i20 एक्टिव और क्रेटा के बीच रखी जाएगी.

Hyundai Kona teaser

हुंडई कोना का इंटीरियर

कंपनी ने अबतक इस कार के इंटीरियर की इमेज शो नहीं की है लेकिन इसके फंकी लुक को देखकर इसके इंटीरियर के भी फंकी होने के कयास लगाए जा रहे हैं। उम्मीद लगाई जा रही है कंपनी इसके इंटीरियर को जानदार बनाने के लिए इसमें भी कुछ बदलाव जरूर करेगी। पढ़े – अगले दो साल में लॉन्च होंगी हुंडई की ये 6 नई कारें

एक्सटीरियर और फीचर का जवाब नहीं

हुंडई कोना में आपको फुल एलईडी हेडलैंप मिलता है, जो डेटाइम लैंप के साथ आती है। कार के फ्रंट में आपको हुंडई का डिजाइंड ग्रिल और कंपनी का लोगो मिलता है। इसके अलावा आपको नई गाड़ी में बोल्ड कैरेक्टर लाइन, फ्लैरेड व्हील आर्क, रूफ रेल जैसे फीचर भी मिलेंगे। वहीं कार के रियर लुक की बात करें तो आपको छोटा माउंटेड स्पॉयलर और स्लिम एलईडी टेल लैंप मिलता सकता है। इसके साथ कार में एलॉय व्हील और डुअल टोन्ड रियर व्यू मिरर विथ टर्न सिग्नल लाइट भी होगा। इसके फ्रंट में हुंडई की सिग्नेचर कास्केडिंग ग्रिल लगाई गई है जिसके बीच में ह्यूंडई का लोगो लगा है

इनसे होगा मुकाबला

हुंडई कोना का बाजार में मारुति सुजुकी की ब्रेजा और फोर्ड की इको स्पोर्ट से सीधा मुकाबला होगा। हालांकि इसका सबसे कड़ा मुकाबला होंडा बीआर-वी से भी हो सकता है, क्योंकि होंडा बीआर-वी की कीमत 10.25 – 15.61 लाख रुपये है जो कोना की कीमत के आस—पास है। दोनों के फीचर में भी समानताएं पाई गई हैं।

Most Popular

To Top