कार न्यूज़

शुरू हुई नई हुंडई वरना की बुकिंग, 22 अगस्त को होगी लॉन्च

2017 हुंडई वरना

नई हुंडई वरना 2017 के एक्सटीरियर और इंटीरियर में बहुत से बदलाव किये गए हैं. इसमें थोड़े बहुत मैकेनिकल बदलाव आने की उम्मीद भी है।

हुंडई की नई वरना सेडान इन दिनों काफी चर्चाओं में है। हुंडई ने अपनी 5th जनरेशन वरना से पर्दा उठा दिया है। यह पूरी तरह से नया मॉडल होगा जिसमें काफी कुछ नया देने की कोशिश करेगी हुंडई हुंडई 22 अगस्त को भारत में इसे लॉन्च करने की तैयारी में है । हाल ही में कंपनी ने नई हुंडई वरना 2017 को एक मीडिया इवेंट में पेश की है. गाड़ी में एलीट आई-20और क्रेटा वाले कुछ फीचर इस्तेमाल हुए हैं। कंपनी ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि की है की नई वरना 22 अगस्त, 2017 को लॉन्च की जाएगी।

कार के प्रति ग्राहकों के रूझान को देखते हुए नई वरना की बुकिंग शुरू हो चुकी है। आप हुंडई डीलरशिप पर जाकर कार बुक करा सकते हैं। इस दिवाली से पहले कंपनी का लक्ष्य 10 हजार वरना की डिलीवरी करना होगा। साल 2006 में पहली बार वरना को दुनिया के सामने पेश किया गया था, और अब तक इस कार की 88 लाख यूनिट्स बिक चुकी है. जानें – Hyundai Carlino कॉम्पैक्ट एसयूवी से जुड़ी 6 अहम बातें

जीएसटी लागू होने के बाद कारों के दाम कम हुए हैं, ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि नई वरना की कीमत मौजूदा मॉडल से कम हो सकती है। मौजूदा मॉडल की कीमत 7.84 लाख रूपये से लेकर 12.62 लाख रूपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है, संभावना है कि नई वरना की कीमत 7.50 लाख रूपये से 12.50 लाख रूपये (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है।

नई हुंडई वरना 2017 तस्वीरें 

वरना की डायमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई: 4,405 एमएम (पुराने मॉडल से 30 एमएम ज्यादा लंबी) चौड़ाई: 1,729 एमएम (पुराने मॉडल से 29 एमएम ज्यादा चौड़ाई ) और ऊंचाई: 1,469 एमएम (पुराने मॉडल से 6 एमएम कम ऊंची)है। इसका व्हीलबेस: 2,600 एमएम (पुराने मॉडल से 30 एमएम बड़ा व्हीलबेस) है। देखें – हुंडई ‘कोना’ कॉम्पैक्ट एसयूपी की तस्वीरें और डिटेल्स

नेक्स्ट-जेन वरना 2 इंजन ऑप्शन में मिलेगी, और दोनों ही इंजन 1.6 लीटर क्षमता वाले होंगे। बात अगर पेट्रोल इंजन की करें तो इसमें मिलेगा 1.6 लीटर का ड्यूल VTVT इंजन जो 123PS की पॉवर देगा। जबकि 1.6 लीटर का U2 CRDi VGT डीजल इंजन 128PS की पॉवर देगा। हुंडई के मुताबिक ये दोनों ही इंजन पॉवर के साथ-साथ अच्छी माइलेज भी देंगे। हुंडई वरना का मुकाबला होंडा सिटी, मारूति सुज़ुकी सियाज़, फॉक्सवेगन वेंटो और स्कोडा रैपिड से होगा।

नई हुंडई वरना 2017 से जुड़ी कुछ अहम बातें – 

 

नई हुंडई वरना 2017 की भारत में कीमत

वेरियंट संभावित कीमत
बेस मॉडल 7.68 लाख रुपये
टॉप मॉडल 12.89 लाख रुपये

कई नए फीचर्स, प्रीमियम लुक और केबिन के साथ हमारे आंकलन के अनुसार Hyundai Verna का नया मॉडल अपने मौजूदा मॉडल से थोड़ा महंगा होगा। इसकी कीमत (एक्स-शोरूम) 7.68 लाख से 12.89 लाख रुपये की रेंज में हो सकती है। देखें फोटो गैलरी – हुंडई की आनेवाली 10 नई कारें

नई हुंडई वरना 2017 के स्पेसिफिेकेशंस

वेरियंट अधिकतम ताकत अधिकतम टॉर्क
1.4 लीटर पेट्रोल 105bhp 135 Nm
1.6 लीटर पेट्रोल 121 bhp 155 Nm
1.4 लीटर डीज़ल 89 bhp 220 Nm
1.6 लीटर डीज़ल 126 bhp 260 Nm

इंजन की बात करें तो न्यू वरना के इंजनों में कोई बदलाव नहीं किया जायेगा, इसका मतलब ये है नई वरना में 1.4 लीटर और 1.6 लीटर पेट्रोल इंजन इंटरनेशनल एडीशन में दिया गया है। भारतीय मॉडल के लिए किसी तरह की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है लेकिन जानकार बताते हैं कि यहां 1.4-लीटर गामा पेट्रोल, 1.6-लीटर गामा पेट्रोल, 1.4-लीटर यू2 CRDi डीजल और 1.6-लीटर यू2 CRDi VGT डीजल इंजन का अपग्रेड वर्जन जोड़ा जा सकता है। बता दें कि इस कार का डिज़ाइन भी इलांट्रा जैसा ही दिखाई दे रहा है। इलांट्रा की तरह नई वरना में भी 4-स्पीड ऑटोमैटिक की जगह 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की सुविधा मिल सकती है। सियाज़ एसएचवीएस को टक्कर देने के लिए नई वरना का हाइब्रिड अवतार भी आ सकता है। हुंडई क्रेटा 2018 – जानिए क्या हैं खूबियां

नई 2017 हुंडई वरना फ्रंट प्रोफाइल

नई हुंडई वरना 2017 का माइलेज

फ्यूल ऑपशन माइलेज
1.4 लीटर पेट्रोल 18kmpl
1.6 लीटर पेट्रोल 15kmpl
1.4 लीटर डीज़ल 25 kmpl
1.6 लीटर डीज़ल 19 kmpl

नई वरना 2017 में मौजूदा मॉडल का ही इंजन लाइनअप होगा। इस लिहाज़ से इसका माइलेज भी करेंट मॉडल जितना ही होगा। 1.4 लीटर पेट्रोल वेरियंट 18kmpl, तो वहीं 1.4 डीज़ल 25kmpl का माइलेज देगी। दूसरी तरफ, 1.6 लीटर पेट्रोल और डीज़ल मॉडल क्रमश: 17kmpl और 19kmpl का ऐवरेज देगी।

नई हुंडई वरना 2017 – एक्सटीरियर

ह्यूंडई ने इस टीजर इमेज के द्वारा इसके लुक और डिज़ाइन की हिंट दी है, इस कार में लगे एलईडी डीआरएल ह्यूंडई इलांट्रा जैसे दिख रहे हैं। ‘फ्लूइड स्कल्पचर 2.0’ डिजाइन फिलॉस्फी नई Hyundai Verna 2017 को लुक के मामले में पहले से ज्यादा स्पोर्टी और प्रीमियम लगती है। कार में बड़े हेक्सागोनल ग्रिल, एग्रेसिव बंपर्स और पुल्ड-बैक हेडलैंप्स हैं। सेडान के साइड प्रोफाइल को भी झुके हुए रूफ लाइन, गहरे रंग के सी-पिलर और नए एलॉय चक्कों से रिवाईज़ किया गया है। हालांकि नई Hyundai Verna के दिलचस्प डिजाइन की सबसे बड़ी खासियत है इसका रियर प्रोफाइल। टेल लैंप्स को LED एलिमेंट्स और नए इंटीग्रेटेड स्पॉइलर्स के ज़रिए स्पोर्टी लुक दिया गया है। हुंडई के इस मॉडल में डायमंड कट एलाय व्हील और एलईडी हेडलाइट दिए गए हैं।

स्पेस में जहां नई हुंडई वरना 2017 का व्हील बेस भी 10 एमएम पिछले मॉडल से ज्यादा लंबा है, वहीं 387 लीटर ज्यादा बूट स्पेस है। कंपनी ने कार में हाई-स्ट्रैंथ स्टील से बनाया अपडेटेड चेसिस लगाया है जो कार को हल्का और ज्यादा मजबूत बनाता है। इस बार पिछली बार 41.5 फीसदी से ज्यादा 54.5 फीसदी अपडेटेड चेसिस लगा है। कंपनी ने कार के केबिन स्पेस को बढ़ाने के साथ ही इसके सस्पेंशन भी अपडेट किए हैं जिससे कार का कंफर्ट बढ़ गया है। हुंडई ने दावा किया है कि पुराने मॉडल के मुकाबले न्यू जनरेशन वरना 2017 की ड्राइविंग बेहतरीन होगी।

नई हुंडई वरना 2017 – इंटीरियर

नई हुंडई वरना 2017 इंटीरियर

पिछले कार की अपेक्षा न्यू मॉडल में भी कई बदलाव हुए हैं। पहले से बाजार में बिक रहे मॉडल के मुकाबले नई वरना में और भी ज्यादा अच्छी क्वालिटी की डैशबोर्ड मिलेगा। फीचर्स के तौर पर सिल्वर ट्रिम के साथ ऑल ब्लैक इंटीरियर और HVAC वेंट्स दिए जाएंगे। इसके साथ ही इसमें ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 8 इंच टचस्क्रीन AVN सिस्टम और स्टार्ट/स्टॉप बटन दिया जाएगा। कार में बड़े हेक्सागोनल ग्रिल, एग्रेसिव बंपर्स और पुल्ड-बैक हेडलैंप्स हैं। सेडान के साइड प्रोफाइल को भी झुके हुए रूफ लाइन, गहरे रंग के सी-पिलर और नए एलॉय चक्कों से रिवाईज़ किया गया है।

नई हुंइई वरना 2017 का मुकाबला मार्केट में होंडा सिटी, मारुति सुजिकी सीयाज और स्कोडा रैपिड से होगा। मार्केट में अभी से लोग इन सभी के बीच का अंतर तलाशने में लगे हैं। हालांकि आपको बता दें कि वरना का स्पेस इस सेगमेंट की सभी गाड़ियों से ज्यादा है। वरना में कंपनी ने व्हीलबेस में 10 मिलीमीटर ज्यादा ओर ओवरआॅल लेंथ में 15mm का इजाफा किया है। यही नहीं कार की लंबाई, चौड़ाई और उंचाई को भी बढ़ाया गया है। इसे और भी व्यवहारिक बनाने के लिए हुंडई इसका बूट स्पेस भी बढ़ा सकती है।

नई हुंडई वरना 2017 इंडिया के फीचर्स

-लंबी हेक्सागोनल ग्रिल
– स्पोर्टी लुक वाले बंपर्स
-प्रोजेक्टर हेडलैंप्स
-मोल्डेड स्पॉयलर्स
-री-पोज़िशंड रेजिस्ट्रेशन प्लेट
-रिवाइज़ड रियर डोर और सी-पिलर
– नए LED टेललैंप्स

Most Popular

To Top