बाइक न्यूज़

होंडा ने रेसर कॉन्सेप्ट बाइक का प्रोडक्शन मॉडल पेश किया

होंडा CB150R एक्समोशन

होंडा CB150R एक्समोशन स्पोर्ट बाइक वाले कई एडवांस फीचर्स दिए हैं.

होंडा ने अपनी रेसर कॉन्सेप्ट बाइक होंडा 150SS का प्रोडक्शन मॉडल दुनिया के सामने पेश किया. इस बाइक को सबसे पहले बैंगकॉक मोटर शो में इसी साल मार्च में पेश किया गया था. 150सीसी की होंडा की ये मोटरसाइकिल को होंडा CB150R एक्समोशन कहा गया है और थाईलैंड में इसकी शुरुआती कीमत 1.92 लाख भारतीय मुद्रा के बराबर है. कंपनी ने इस बाइक के स्टाइल को होंडा की बड़ी और महंगी बाइक्स से लिया है और इसमें डीओएचसी 4 वाल्व इंजन का प्रयोग किया गया है. देखें – होंडा स्कूपी स्कूटर की स्पाई तस्वीरें और डिटेल्स 

इंजन के साथ 6-स्पीड ट्रांसमिशन वाला फ्यूल इंजैक्टेड इस्तेमाल किया गया है और यूरो 6 उत्सर्जन मानकों के अनुसार भी इस बाइक को तैयार किया गया है. इस बाइक को स्पोर्टी लुक के साथ बेहतरीन डिज़ाइन देने के लिए कंपनी के बेहतरीन डिज़ाइनर्स को लगाया है.

होंडा CB150R एक्समोशन फोटो गैलरी 

होंडा CB150R एक्समोशन में 150 सीसी का इंजन लगाया गया है, साथ ही इसको राइडिंग एक्सपीरिएंस बेहतर बनाने के लिए भी मॉडीफाई किया गया है. बॉडी फ्रेम और इंजन को बाइक के बीच में प्लेस किया गया है, जो एकदम अलग लुक दे रहा है. साथ ही बाइक में बैलेंस और कंट्रोल भी बेहतर हो जाता है. जानें इनके बारे में – होन्डा नवी स्कूट | होंडा PCX 150 स्कूटर

कंपनी ने बाइक में होंडा स्पोर्ट बाइक वाले कई एडवांस फीचर्स दिए हैं. इसके तहत अपसाइड-डाउन फ्रंट सस्पेंशन और एबीएस अटैच किया गया है. बाइक में जी सेंसर के साथ रेडियल माउंट 4 पॉट क्लिपर भी है. इसके अलावा 296 एमएम का फ्लोटिंग फ्रंट डिस्क ब्रेक भी इसे खास बना रहा है. कंपनी ने हालांकि अभी यही कंफर्म किया है कि वो इस मॉडल को सिर्फ थाईलैंड और साउथ ईस्ट एशिया के बाजार में ही उतारेगी. भारत में इस बाइक की लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं है. जाने – होंडा XRE 300 बाइक से जुड़ी सभी बातें  

होंडा के अधिकारियों के मुताबिक, कंपनी भारत में 200 सीसी से उूपर की कोई बाइक नहीं बनाएगी. होंडा सीबीआर150आर और सीबीआर250आर दोनों बाइक्स होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर्स इंडिया की वेबसाइट पर लिस्टेड नहीं हैं, ऐसे में कंपनी ने इसे लेकर फिलहाल कोई बयान नहीं दिया है. हालांकि कंपनी सूत्र के मुताबिक, कंपनी अगले कुछ प्रोडक्ट 200 सीसी के अंदर भी लॉन्च कर सकती है, यह इस प्रीमियम कम्यूटर मोटरसाइकल लॉन्च की ओर इशारा करता है.

Most Popular

To Top