बाइक न्यूज़

भारत में बहुत जल्द लॉन्च होगी एडवेंचर बाइक होन्डा XRE 300

होन्डा XRE 300

होन्डा XRE 300 में 291.6 सीसी का पावर, डीओएचसी, सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड इंजन है जिसमें PGM-FI इलेक्ट्रोनिक इंजेक्शन है.

एक आॅटो वेबसाइट टीमबीएचपी ने हाल ही में होन्डा XRE 300 को कंपनी के शॉप फ्लोर पर देखा है और इसकी तस्वीर शेयर की है. इससे ये तो तय है कि भारत में ये बाइक बहुत जल्द लॉन्च होने वाली है.

XRE 300 को होन्डा ने एडवेंचर बाइक के सेग्मेंट में रखा है और वर्तमान में ये सिर्फ ब्राजील के बाजार में बिक रही है. जिस बाइक को कंपनी में देखा गया है वह मेटेलिक ग्रे पेंट स्कीम के साथ है. बाइक में व्हीलबेस 1417एमएम का है और ग्राउंड क्लीयरेंस 259एमएम व सीट हाइट 860एमएम का है. जाने – होंडा PCX 150 स्कूटर से जुड़ी सभी बातें  

Honda XRE 300 India spied 1

होन्डा XRE 300 एक आॅफ रोड बाइक है और इसमें 291.6 सीसी का पावर, डीओएचसी, सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड इंजन है जिसमें PGM-FI इलेक्ट्रोनिक इंजेक्शन है. इंजन में 5स्पीड गेयरबॉक्स है और यह 25बीएचपी का पावर 7500 आरपीएम पर पैदा करती है जबकि 6000 आरपीएम पर अधिकतम टॉर्क 27एनएम है. बाइक का फ्रंट सस्पेंशन 245एमएम टेलिस्कोपिक फॉर्क है जबकि पीछे का सस्पेंशन 225 एमएम प्रोलिंक है. ब्रेक की बात करें तो इसमें 256 एमएम का डिस्क ब्रेक फ्रंट में और 220 एमएम का पीछे लगता है. पढ़े – होन्डा CBR1000RR फायरब्लेड – कीमत और डीटेल्स

भारतीय बाजार में इस बाइक की टक्कर रॉयल इनफील्ड हिमालयन, केटीएम 390 एडवेंचर, बीएमडब्ल्यू जीएस 310 और कावासाकी वर्सिस 300 से है.

Source

Most Popular

To Top