कार न्यूज़

मारुति सुजुकी S-क्रॉस का फेसलिफ्ट मॉडल हाइब्रिड इंजन के साथ जल्द होगा लॉन्च

2017 Maruti S Cross hybrid

मारुति सुजुकी S-क्रॉस इसी महीने हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ लॉन्च होने वाली है.

भारत सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी S-क्रॉस का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च करने को तैयार है. ऐसी आशंका जताई जा रहीं थीं कि न्यू S-क्रॉस फेसलिफ्ट में नया पेट्रोल इंजन होगा. हालांकि अब जो मीडिया रिपोर्ट्स आ रही हैं उसके मुताबिक, ये कार माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम पर आधारित होगी. इसके अलावा ये भी खबरें आ रही हैं कि इसमें अब टॉप एंड 1.6 लीटर का डीजल इंजन नहीं आएगा. इसमें सिर्फ 1.3 लीटर एमजेडी डीजल इंजन आएगा वो भी एसएचवीएस माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम के साथ जोड़ा जाएगा.

मारुति सुजुकी ने अभी तक अपनी हाइब्रिड रेंज में अर्टिगा और सियाज मॉडल्स को मार्केट में उतारा था पर अब खबर है कि S-क्रॉस को भी इस रेंज से जोड़ा जा रहा है. मारुति सुजुकी एस-क्रॉस इसी महीने हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ लॉन्च होने वाली है. ये भी खबर आ रही है कि कंपनी ने अपने डीलरशिप पर इस कार की बुकिंग भी शुरू कर दी है. देखें – नई सुजकी विटारा की स्पाई तस्वीरें और डिटेल्स 

मारुति सुजुकी S-क्रॉस फेसलिफ्ट फोटो गैलरी 

अब बात डिजाइन और फीचर्स की करें तो 2017 मारुति सुजुकी S-क्रॉस फेसलिफ्ट में कई नए परिवर्तन किए गए हैं. फ्रंट में नई क्रोम ग्रिल, रिडिजाइन्ड हेडलैंप्स, LED DRLs, नया फ्रंट बंपर और रिस्टाइल्ड फॉग लैंप्स दिया गया है. साइड प्रोफाइल की बात करें तो स्पोर्टी लुक देने के लिए इसमें नए एलॉय व्हील्स और रिडिजाइन OVRMs दिया गया है. कार का पीछे से भी लुक बदला गया है, इसमें LED टेललैंप्स और रिवाइज्ड रियर बंपर काफी अच्छा लग रहा है. पढ़े – गज़ब का माइलेज दे रही है नई सुजुकी स्विफ्ट हाइब्रिड

इंटीरियर में भी कंपनी ने कुछ ऐसे बदलाव किए हैं ताकि ये लेटेस्ट फीचर्स और फेसिलिटी से लैस हो जाए. कार में नया इंफोटेनमेंट सिस्टम एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ अटैच किया गया है. इसके अलावा इसमें रियर पार्किंग कैमरा और सेंसर, कीलेस एंट्री के साथ पुश बटन स्टार्ट भी है. सेफ्टी का खास ख्याल रखते हुए भी कंपनी ने कुछ नए प्रयास किए हैं. इसमें नई S-क्रॉस में डुअल एयरबैग्स, ABS के साथ EBD और ISOFIX चाइल्ड सीटर माउंट्स को खासतौर पर दिया है.

Source

Most Popular

To Top