बाइक न्यूज़

भारत में लॉन्च हो सकता है होंडा PCX 150 स्कूटर

होंडा PCX 150

होंडा PCX 150 की न्यूनतम कीमत 70000 रुपये और अधिकतम कीमत 80000 रुपये हो सकती है।

जापानी कंपनी होंडा ने हाल ही में चार नए मॉडल भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में लांच करने की घोषणा की है। इन चार मॉडल में से एक अफ्रीका ट्विन जल्द ही सेल के लिए अवेलेबल होगा। इसके अलावा कंपनी दो नए स्कूटर लॉन्च करेगी। इसमें से एक है होंडा PCX 150 जो इंडिया में भी लॉन्च हो सकती है। ऐसा इसलिए भी संभव है क्योंकि होंडा ने PCX को 2014 में दिल्ली ऑटो एक्सपो में पेश किया था। शो में इसे 125 सीसी इंजन के साथ पेश किया गया था लेकिन उम्मीद है कि इसे अब बाजार में 150 सीसी इंजन के साथ उतारा जाएगा।

– होंडा इन दिनों रिसर्च और डेवलपमेंट के लिए स्कूटर आयात कर रही है ताकि इसे जल्द लांच किया जा सके। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी जल्द ही PCX 150 की ऑफिशियल डेट जल्द भी1 अनाउंस करेगी। पढ़े – होन्डा CBR1000RR फायरब्लेड – कीमत और डीटेल्स

– होंडा PCX 150 की न्यूनतम कीमत 70000 रुपये और अधिकतम कीमत 80000 रुपये हो सकती है।

– इंजन की बात करें तो 153 सीसी वाली इस बाइक में 4 स्ट्रोक, लिक्विड कूल्ड पीजीएम एफआई पेट्रोल इंजन है। इसकी ताकत 13.4 बीएचपी और टॉर्क 14 एनएम है। ये वी-मैटिक ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है। पढ़े सभी डिटेल्स – 2017 होन्डा एविएटर और होन्डा एक्टिवा 4-G

– इसका माइलेज सिटी में 40 किलो मीटर प्रति लीटर और हाईवे पर 45-50 किलो मीटर प्रति लीटर है।

– होंडा PCX 150 यूरोपियन मार्केट की चर्चित स्कूटर है। इसके फ्रंट में वाइड एयर एंगुलर हेडलैंप दिया गया है। जो स्पोर्टी लुक देता है साथ ही रियर हेडलाइट आकर्षक है। इसमें 12 वोल्टेज पावर सॉकेट दिया गया है। इसके अलावा स्माल डिजिटल डिस्पले दिया गया है।

Most Popular

To Top