ऑटो इंडस्ट्री

GST से कार कंपनियों की बिक्री जून में प्रभावित रही, देखें किस पर पड़ा कितना प्रभाव

GST Impact On Automobile Industry

मारुति सुजुकी कि जून महीने में सेल में 1.2% की बढ़ोतरी हुई है, वहीं अन्य कंपनियों की सेल में गिरावट भी आई है।

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया का कहना है कि जून महीने में कंपनी की सेल में 1.2 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। वहीं अन्य कंपनियों की सेल में गिरावट भी आई है। मारुति ने बताया कि कंपनी ने इस साल जून 2017 में 93,263 यूनिट्स बेची हैं, जबकि पिछले साल इसी समय में कंपनी ने 92,133 यूनिट्स बेची थी। हालांकि इस साल कंपनी की छोटी कारों की बिक्री घटी है। कंपनी का कहना है कि स्विफ्ट, डिजायर, बलेनो जैसे मॉडल की बिक्री बढ़ी है। जून में कार सेडान सियाज की बिक्री 41.1प्रतिशत बढ़कर 3,950 इकाई रही। जबकि एर्टिगा, एस क्रॉस, विटारा ब्रेज समेत यूटिलिटी वाहनों की बिक्री 43 प्रतिशत बढ़कर 13,879 इकाई रही। पिछले साल इसी अवधि में कंपनी ने इस श्रेणी में 9,708 कारें बेची थीं।

गौरतलब है कि जीएसटी लागू होने से पहले कार कंपनियां ग्राहकों को लुभाने के लिए लगभग हर मॉडल पर डिस्काउंट दे रही थी। जीएसटी लागू होने के बाद मारुति ने अपनी छोटी गाड़ियों की कीमत 3 फीसदी तक घटाने का ऐलान किया। वहीं हाइब्रिड कारों की कीमत बढ़ेगी।

हुंडई मोटर इंडिया पर जीएसटी का प्रभाव
हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड एचएमआईएल की इस साल जून माह की घरेलू बिक्री एक साल पहले इसी माह की तुलना में 5.6 प्रतिशत गिरावट के साथ 37,562 इकाई रही। वैसे कंपनी ने कहा है कि 2017 की पहली छमाही में उसने अब तक की सर्वाधिक छमाही बिक्री दर्ज की है। कंपनी ने जून, 2016 में 39,807 वाहन बेचे थे। वर्ष 2017 की जनवरी-जून की छमाही में कंपनी की घरेलू बिक्री 4.1 प्रतिशत बढ़कर 2,53,428 इकाई रही। पिछले साल इसी अवधि में उसने 2,43,442 गाड़ियां बेची थीं। पढ़े – GST का बाइक्स की कीमतों पर पड़ेगा भारी प्रभाव

महिंद्रा एंड महिंद्रा
महिंद्रा एंड महिंद्रा की जून में कुल बिक्री पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 8 प्रतिशत गिरावट के साथ 35,716 इकाई रही। कंपनी ने जून, 2016 में 39,009 वाहन बेचे थे। उसने कहा कि पिछले महीने घरेलू बाजार में उसकी बिक्री 3प्रतिशत घटकर 33,861 इकाई रही। जून 2016 में उसने घरेलू बाजार में 34,989 गाड़ियां बेची थीं। जून, 2017 में कंपनी का निर्यात 54 प्रतिशत घटकर 1,855 इकाई रही, पिछले साल इसी अविध में उसकी 4,020 गाड़ियां निर्यात हुई थीं। जून, 2017 में स्कॉर्पियो, एक्सयूवी 500, जाइलो, बोलेरो और वेरिटो समेत कई वाहनों की बिक्री 5 प्रतिशत घटकर 16,170 इकाई रही। पिछले साल इसी अवधि में इस श्रेणी में 17,070 वाहन बिके थे।

फोर्ड इंडिया
फोर्ड इंडिया ने जून 2016 की 6,149 यूनिट की तुलना में जून 2017 में 6,149 यूनिट बेची। इसलिए कह सकते हैं कि फोर्ड पर इसका कुछ खास असर नहीं पड़ा। वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री जून में 5 प्रतिशत बढ़कर 15,131 इकाई रही जबकि सालभर पहले इसी अवधि में उसने 13,538 वाणिज्यिक वाहन बेचे थे।

Most Popular

To Top