ऑटो इंडस्ट्री

GST के लागू होने से कम हुई मारुति सुजुकी, टोयोटा, जेएलआर, बीएमडब्लू की कीमत

2017 Dzire new grille

GST लागू होने के बाद मारुती सुजुकी, टोयोटा, जेएलआर, बीएमडब्लू ने कम करि अपनी कारों की कीमतें – जानें नई कीमतें और डिटेल्स

वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) देश में लागू हो गया है। जिसका असर बाइक्स और कार पर भी पड़ा है। जीएसटी लागू होने के बाद मारुति सुजुकी ने अपनी कुछ गाड़ियों के दाम में 3 प्रतिशत तक की कटौती का ऐलान किया है। देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने अपने बयान में कहा कि कंपनी की कारों की शोरूम कीमतें तीन फीसदी तक कम हो चुकी हैं। हालांकि मारुति की कारों के मॉडलों की कीमतें हर राज्य में अलग-अलग होंगी क्योंकि जीएसटी से पहले लागू वैट दरों के मुताबिक अलग जगहों पर टैक्स रेट अलग था। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी 2.46 लाख रुपये की आल्टो-800 से लेकर 12.03 लाख रुपये की कीमत वाली एस-क्रॉस तक के कई मॉडलों का प्रोडक्शन और बिक्री करती है। GST के कारण मारुति सुजुकी सियाज़ और अर्टिगा होंगी 1.5 लाख रुपये तक महंगी

आॅल्टो की कीमत जहां 2,300 से Rs 5,400 रुपये तक कम हुई वहीं , वैगेनार 5,300-Rs 8,300 और स्विफ्ट की कीमत 6,700— 10,700 रुपये तक कम हुए है। कंपनी ने डियाजर और बलेनो की कीमत भी कम की है। हालांकि कंपनी ने स्मार्ट हाइब्रिड टेक्नोलॉजी वाली सियाज और अर्टिगा मॉडल के डीजल वर्जन की कारों के दाम 1 लाख रुपये से ज्यादा बढ़ा दिए हैं। क्योंकि जीएसटी ढांचे के तहत उसे हल्के हाइब्रिड व्हीकल्स पर मिलने वाली टैक्स छूट खत्म हो गयी है। जानिए GST से कौन सी कारें महंगी होंगी और कौन सस्ती

7 फीसदी घटेंगे जगुआर के दाम
टाटा मोटर्स समूह की कंपनी जगुआर लैंड रोवर जेएलआर ने भारत में बिक रही अपनी सभी कारों के दामों में औसतन 7 फीसदी घटाने का आज ऐलान किया है। जीएसटी आने से कंपनी की लागत में कमी होगी जिसका फायदा ग्राहकों तक पहुंचाने के लिए कीमतों में कटौती की गई है। इसके जरिए जगुआर लैंड रोवर ने गाड़ियों के दाम 2.6-3 लाख रुपये तक घटा दिए हैं।

2017 Jaguar XF
जेएलआर इंडिया के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक रोहित सूरी ने कहा, दिल्ली में शो रूम की कीमतों के आधार पर हमारी सभी कारों के दाम औसतन 7 फीसदी के करीब कम हो गए हैं। भारत में जगुआर ब्रांड के तहत जेएलआर व्हीकल्स में एक्सई के कई माडलों की कीमतें 34.64 लाख रुपये से शुरू होती हैं। एक्सएफ की कीमतें 44.89 लाख रुपये, एफ-पेस की कीमतें 67.37 लाख रुपये और एक्सजे माडल के अलग-अलग संस्करण की कीमतें 97.39 लाख रुपये से शुरू होती हैं।

कितनी कम हुई है कीमत
लैंड रोवर ब्रांड में डिस्कवरी स्पोर्ट की कीमतें 40.04 लाख रुपये, रैंज रोवर एवाक के दाम 42.37 लाख रुपये, रेंज रोवर स्पोर्ट 89.44 लाख रुपये और रैंज रोवर के विभन्न संस्करणों की कीमतें 1.59 करोड़ रुपये से शुरू होती हैं। नयी टैक्स प्रणाली जीएसटी में 1500 सीसी से ऊपर की क्षमता के इंजन वाली लक्जरी कारों और एसयूवी वाहनों पर जीएसटी के हाईस्ट रेट 28 फीसदी के साथ 15 फीसदी का सेस लागू किया गया है। इस तरह इन वाहनों पर कुल मिला कर 43 फीसदी टैक्स लगा है जो पहले टैक्स से कम हो गया है। पुराने टैक्स सिस्टम में लक्जरी कारों और एसयूवी वाहनों वाली कैटेगरी के वाहनों पर 50 फीसदी के आस पास टैक्स था।

सिडान कारों को भी फायदा
बड़ी एसयूवीज और सिडान कारों के दाम में सबसे ज्यादा कटौती होगी, जबकि छोटी कारें भी थोड़ी सस्ती होंगी। मसलन, मर्सिडीज GLS350 SUV की कीमत 3 लाख रुपये घटेगी जबकि ह्यूंदै की पॉप्युलर कार क्रेटा का दाम 40 से 60 हजार रुपये घटने की उम्मीद है। अधिकारियों के मुताबिक, मुंबई में छोटी कार Grand i10 की 3 से 14 हजार रुपये सस्ती मिल रही है।

Most Popular

To Top