बाइक न्यूज़

50 हजार से कम कीमत में आया होंडा का नया स्कूटर डियो

2017 होंडा डियो स्कूटर

2017 होंडा डियो की कीमत दिल्ली के एक्सशो रूम के हिसाब से 49,132 रुपये रखा है.

होंडा ने 2017 एक्टिवा 4जी और एविएटर स्कूटर के बाद 2017 होंडा डियो स्कूटर को लॉन्च कर दिया. इस नए मॉडल को बीएस 4 मानकों के अनुरूप तैयार किया गया है. इसके इंजन में बदलाव के अलावा कुछ कॉस्मैटिक और फीचर में भी अपग्रेड किया गया है. इस कारण कंपनी ने इसकी कीमत भी थोड़ी ज्यादा रखी है.

नई एक्टिवा की तरह डियो स्कूटर में भी आॅटोमैटिक हेडलैंप आॅन का फंक्शन दिया गया है. कंपनी ने इस नई स्कूटर की कीमत दिल्ली के एक्सशो रूम के हिसाब से 49,132 रुपये रखा है. इससे पहले इसी मॉडल की कीमत 48,651 रुपये थी.

2017 Honda Dio in Red

नई 2017 होंडा डियो स्कूटर में नया फ्रंट पैनल और नए लाइट सिस्टम को दिया गया है. इसके अलावा नए ग्राफिक्स, नए ड्यूल टोन कलर विकल्प और दोबारा डिजाइन किया गया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है. इसके अलावा एलईजी पोजीशन लाइट, सीट के अंदर मोबाइल चार्जिंग पोर्ट, ऑटोमेटिक हेडलैंप्स ऑन जैसे जरूरी फीचर भी जोड़े गए हैं. कंपनी ने नए स्कूटर में ट्यूबलेस टायर व हौंडा पेटेंटेड कॉम्बी ब्रेक सिस्टम इक्विलाइजर के साथ और एक चौड़ी सीट दी है. पढ़े – होंडा अफ्रीका ट्विन होगी जल्द लॉन्च – जानें इसकी खासियतें

डियो में एक 109.20 सीसी का सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्‍ड इंजन अटैच किया गया है जो कि 8 बीएचपी पावर 7000 आरपीएम पर और 8.77 एनएम का टॉर्क 5500 आरपीएम पर उत्पन्न करता है. यह इंजन वी मैटिक सीवीटी गियरबॉक्स से सुसज्जित है.

2017 होंडा डियो गैलेरी 

इस स्कूटर को होंडा की सबसे हल्की स्कूटर बताया जा रहा है. इससे गाड़ी की क्षमता में वृद्धि होगी. बताया जा रहा है कि ये स्कूटर 62 किमी प्रति लीटर का माइलेज सड़क पर देगी. नई 2017 होंडा डियो को पांच रंग में लॉन्च किया है. पर्ल स्पोर्ट यलो, वाइब्रेंट आॅरेन्ज, स्पोर्ट्स रेड, मेटेलिक ग्रे और कैंडी जैजी ब्लू. पढ़े – 2017 होंडा सीबी यूनिकॉर्न 160 – कीमत और फ़ीचर्स 

गौरतलब हो कि 1 अप्रैल से सभी आॅटोमोबाइल प्रोडक्ट यानी कार और स्कूटर बाइक में बीएस 4 मानकों का सख्ती से पालन किया जाना है. इसके तहत आॅटो हेडलाइट आॅन फीचर को भी दिया जाना अनिवार्य बनाया गया है. इसकी कारण अधिकांश आॅटो कंपनियां अपने अपने प्रोडक्ट को अपग्रेडेट वर्जन के साथ रीलॉन्च कर रही हैं.

Most Popular

To Top