बाइक न्यूज़

2017 होन्डा एविएटर BSIV और होन्डा एक्टिवा 4-G अब डीलरशिप्स पर उपलब्ध

2017 Honda Aviator BSIV 3

2017 होन्डा एविएटर और होन्डा एक्टिवा 4-G को BSIV गाइडलाइंस के अनुसार अपग्रेड किया है।

होन्डा ने अपने प्रोडक्ट लाइनअप को एक अप्रैल से लागू होने वाली BSIV गाइडलाइंस के अनुसार अपग्रेड किया है। इनमें दो स्कूटर्स हैं – होन्डा एविएटर बीएस4 और होन्डा एक्टिवा 4-G – जो अब डीलरशिप्स पर उपलब्ध है। जानिए क्या खास है इन नये मॉडल्स में –

2017 होन्डा एविएटर BSIV

– होन्डा एविएटर के पांच वैरिएंट्स मौजूद हैं। इनमें एविएटर ड्रम, एविएटर डिस्क, एविएटर ड्रम (BSIV), एविएटर ड्रम एलॉय (BSIV) और एविएटर (BSIV) शामिल हैं।

– इसमें ऑटोमेटिक हैडलाइट ऑन फीचर है। डायमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 1802 एमएम, चौड़ाई 703 एमएम, ऊंचाई 1162 एमएम है। इसका व्हीलबेस 1256 एमएम और ग्राउंड क्लीयरेंस 145 एमएम है।

– बीएस-4 इमिशन गाइडलाइन फॉलो करने वाले इस मॉडल का इंजन 110 सीसी है। इसकी ताकत 8 बीएचपी और टॉर्क 8.94 एनएम है। इसके अलावा इसमें वी-मैटिक कॉन्टिन्यूअसली वैरिएबल ट्रांसमिशन है।

2017 Honda Aviator BSIV 2

– टैंक की फ्यूल कैपेसिटी 6 लीटर है। यह मॉडल चार रंगों में उपलब्ध है जैसे रिबेल रेड मैटेलिक, पर्ल अमेजिंग व्हाइट, पर्ल इग्नियस ब्लैक एंड मैट सेलेन सिल्वर, मैटेलिक-फिनिश्ड एविएटर।

– इसके अन्य खास फीचर में 5-स्पोक एलॉय व्हील्स, अंडरसीट मोबाइल डिवाइस चार्जिंंग और 190 एमएम डिस्क बे्रक शामिल है।

– इसके अलग-अलग वैरिएंट्स की कीमत अलग-अलग है। एविएटर ड्रम 51637 रुपए, एविएटर डिस्क 56983 रुपए, एविएटर ड्रम (BSIV) 50077 रुपए, एविएटर ड्रम एलॉय (BSIV) 54022 रुपए और एविएटर (BSIV) 56454 रुपए है।

2017 होन्डा एक्टिवा 4-जी

2017 होंडा एक्टिवा 4G रेड

– आकर्षक फ्रंट सेंटर कवर वाला यह मॉडल दो नए रंग उपलब्ध है। इनमें मैट सेलेन सिल्वर मैटेलिक और मैट एक्सिस गे्र मैटेलिक शामिल है। इसके अलावा यह ट्रांस ब्लू मैटेलिक, इंपीरियल रेड मैटेलिक, ब्लैक, पर्ल अमेजिंग व्हाइट और मेजेस्टिक ब्राउन मैटेलिक कलर में भी उपलब्ध है।

– मोबाइल चार्जिंग के लिए प्वाइंट दिया गया है। इसके अलावा कंम्बाइंड बे्रकिंग सिस्टम को इक्विलाइजर के साथ पेश किया गया है।

– इंजन की बात करें तो यह 109 सीसी है, जिसकी ताकत 8 बीएचपी और टॉर्क 8.83 एनएम है। इसके अलावा ऑटो हैडलैंप ऑन भी उपलब्ध है।

Most Popular

To Top