बाइक न्यूज़

2017 होंडा सीबी यूनिकॉर्न 160 भारतीय बाज़ार में लॉन्च, कीमत 73,552 रुपये

2017 Honda CB Unicorn 160

2017 होंडा सीबी यूनिकॉर्न 160 को छोटे-मोटे कॉस्मेटिक बदलाव और BSIV इंजन के साथ भारतीय बाज़ार में लॉन्च किया गया है। ।

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कटूर इंडिया ने 2017 सीबी यूनिकॉर्न 160 को भारतीय बाज़ार में लॉन्च कर दिया है। इस अपडेटेड वर्जन में छोटे-मोटे कॉस्मेटिक बदलाव के अलावा BSIV इंजन लगाया गया है। बाइक में कुछ नए फीचर्स भी शामिल किए गए हैं जिसमें ऑटो हेडलाइट ऑन (AHO) शामिल है। इसके ये बाइक अब एक नए पेंट स्कीम में भी उपलब्ध होगी।

बाइक में नया वाइजर, ऑटोमेटिक हेडलाइट ऑन और नया बॉडी ग्राफिक्स लगाया गया है। 2017 होंडा सीबी यूनिकॉर्न 160 अब एक नए रंग मैट मार्वल ब्लू में उपलब्ध होगी। इसके अलावा ये बाइक इम्पीरियल रेड मेटैलिक, पर्ल इग्निअस ब्लैक, पर्ल अमेज़िंग व्हाइट और मैट एक्सिस ग्रे रंग में पहले से ही उपलब्ध है।

2017 होंडा यूनिकॉर्न 160 में 162.71 सीसी इंजन लगा है जिसे होंडा इको टेक्नोलॉजी (HET) से लैस किया गया है। ये नया BSIV इंजन 13.82 बीएचपी का पावर और 13.92Nm का टॉर्क देता है। वहीं, इस बाइक का BSIII इंजन 14.5 बीएचपी का पावर और 14.61Nm का टॉर्क देता है।

रेग्युलर मॉडल की तरह ही 2017 सीबी यूनिकॉर्न 160 में कॉम्बाइंड ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) लगाया गया है। डायमंड फ्रेम पर तैयार की गई इस बाइक में 80/100-17 अपफ्रंट और 110/80-17 रियर टायर लगाए गए हैं। ब्रेकिंग के लिए बाइक में 240mm डिस्क और 130mm ड्रम ब्रेक लगाया गया है।

Most Popular

To Top