बाइक न्यूज़

नई 2017 होंडा एक्टिवा 4G भारत में लॉन्च, कीमत 50,730 रुपये

2017 होंडा एक्टिवा 4G रेड

एक्टिवा का नया मॉडल ऑटोमेटिक हेडलैंप ऑन फीचर और BSIV इंजन से लैस है, साथ ही साथ कुछ नए फ़ीचर्स और नए रंग भी इसके साथ पेश किये गए हैं।

होंडा टू-व्हीलर ने 2017 एक्टिवा 125 और सीबी शाइन एसपी के बाद अब 2017 होंडा एक्टिवा 4G को देश में लॉन्च कर दिया है। एक्टिवा का नया मॉडल ऑटोमेटिक हेडलैंप ऑन फीचर और BSIV इंजन से लैस है| साथ ही साथ कंपनी ने इस मॉडल में मोबाइल चार्जिंग सॉकेट और रिट्रैक्टबल फ्रंट हुक जैसे नए फ़ीचर्स भी ऑफर किये हैं।

आइये जानते हैं इससे जुड़ी सभी जानकारी –

2017 होंडा एक्टिवा 4G डिज़ाइन

स्टाइलिंग के मामले में एक्टिवा 4G में कोई ख़ासा बदलाव नहीं किया गया है, हालांकि स्कूटर पर दिया गया नया फ्रंट सेंटर कवर डिज़ाइन इसे फ्रेश लुक देता है। साथ ही साथ इस बार कंपनी ने इसे दो नए मैट-फिनिश मैटालिक रंगों – सेलेन सिल्वर और एक्सिस ग्रे – में उतारा है। गाड़ी के पुराने 5 रंग – पर्ल अमेजिंग वाइट, ट्रांस ब्लू  मैटालिक, लस्टी रेड मैटालिक, जेनी ग्रे मैटालिक और ब्लैक – रंग भी उपलब्ध रहेंगे।

2017 होंडा एक्टिवा 4G की कीमत

होंडा एक्टिवा के 2017 मॉडल की एक्स-शोरूम दिल्ली कीमत 50,730 रुपये रखी गई है। गाड़ी की कीमत में कोई ख़ासा बदलाव नहीं है क्योंकि  ये पुराने मॉडल से महज़ 500 रुपये ज़्यादा है। कंपनी ने इस स्कूटर को डीलरशिप पर डिस्पैच करना शुरू कर दिया है|

2017 होन्डा एक्टिवा 4G के स्पेसिफिकेशन्स

2017 होंडा एक्टिवा 4जी इस बार BSIV इंजन से लैस है| स्कूटर में 109सीसी, एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक इंजन लगा होगा जिसमें सीवीटी गियरबॉक्स भी फिट किया गया है| ये इंजन 8 बीएचपी की अधिकतम पावर और 8.83Nm का अधिकतम टॉर्क देता है|

2017 होंडा एक्टिवा 4G का माइलेज

क्योंकि एक्टिवा के नए मॉडल के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है तो इसके माइलेज में भी अंतर नहीं हैं। पुराने मॉडल की तरह ये भी 60 किलोमीटर प्रति लीटर का एवरेज देती है।

फोटो गैलरी

Most Popular

To Top