बाइक न्यूज़

होंडा अफ्रीका ट्विन मोटरसाइकिल की पहली 50 यूनिट्स बिकी

होंडा अफ्रीका ट्विन

होंडा अफ्रीका सिर्फ ट्विन ड्युअल क्‍लच ट्रां‍समिशन (DCT) के साथ ही उपलब्ध है।

होंडा मोटरसाइकिल और स्‍कूटर इंडिया (HMSI) ने अपनी अफ्रीका ट्विन मोटरसाइकिल की डि‍लीवरी देश में शुरू कर दी है। कंपनी ने इसकी जानकारी दी। यह कंपनी की पहली 1000 सीसी क्षमता वाली स्‍पोर्ट्स बाइक है। इसे भारतीय बाजार में बहुत अच्‍छी प्रतिक्रिया मिली है। दो महीने में ही इसकी 50 यूनिट की बुकिंग हो चुकी है। 15 मई को इसे भारतीय बाजार में लॉन्‍च किया गया था। तब से होंडा अफ्रीका ट्विन की 50 यूनिट की बुकिंग पहले ही हो चुकी है।

आपको बता दें 1000cc सेगमेंट में यह होंडा की पहली ऐसी बाइक को जिसकी मैन्युफैक्चरिंग पूरी तरह से भारत में की जा रही है। HMSI के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट (सेल्‍स एंड मार्केटिंग) यदवेंद्र सिंह गुलेरिया ने कहा कि अफ्रीका ट्विन भारत में लॉन्‍च होने वाली संभवत: पहली ऐसी मोटरसाइकिल है, जो सबसे ज्‍यादा भरोसेमंद है और कई एडवांस फीचर्स से लैस है। पढ़े – भारतीय बाजार में लॉन्च हो सकती है होन्डा Scoopy

होंडा अफ्रीका ट्विन फोटो गैलरी 

यह बाइक ड्युअल क्‍लच ट्रां‍समिशन (DCT) के साथ आती है। इसमें टर्क कंट्रोल और एंटी-लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्‍टम (ABS) भी दिया गया है। इसमें कई और अनोखे फीचर्स हैं, जो राइडिंग के अनुभव को कई गुना बढ़ा देते हैं। भारत में होंडा अफ्रीका ट्विन की कीमत 13.06 लाख रुपए (एक्‍स-शोरूम दिल्‍ली) है। इसमें 998 सीसी का इंजन लगा है, जो 87 बीएचपी पर 7500 आरपीएम की शक्ति देता है। जानें – होन्डा XRE 300 की लॉन्च और फीचर डिटेल्स 

चेसिस को हल्का रखा गया है। जिसे खासकर ऑन और ऑफ रोड के लिए डिज़ाइन किया गया है। ये दोनों रास्तों पर आपको बेहतर राइड का एक्सपीरियंस देगी। इंटरनेशनल मार्केट अफ्रीका ट्विन के मैन्युअल और ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन वैरिएंट मौजूद हैं। लेकिन भारत में केवल इसका ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन वेरिएबल ही उपलब्ध होगा। ये मॉडल एक ही शेड विक्ट्री रेड में अवेलेबल होगा। जाने – होंडा PCX 150 स्कूटर से जुड़ी सभी जरुरी डिटेल्स

गौर करने वाली बात यह है कि इस में क्लच लिवर नहीं है। हालांकि गियर शिफ्ट लिवर एसेसरी के रूप में दिया गया है। इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स की बात करें तो इसमें तीन-स्‍तरीय स्‍वीचएबल ट्रैक्‍शन कंट्रोल, स्विचएबल ABS और एक जी-बटन दिया गया है जो हिल-होल्‍ड कंट्रोल के साथ हाफ क्लिच ऑपरेशन की क्षमता प्रदान करता है। होंडा अफ्रीका ट्विन में एडजस्टेबल फ्रंट फोर्क के साथ 230 एमएम स्ट्रोक दिया गया है। साथ ही क्लास लीडिंग 250 एमएम ग्राउंड क्लियरेंस दिया गया है। वहीं इसका माइलेज 16 किलो मीटर प्रति लीटर है।

Most Popular

To Top