बाइक न्यूज़

यामाहा की रेट्रो लुक वाली नई बाइक ‘XSR700’ हुई पेश

Yamaha XSR700 Headlamps

नई यामाहा XSR700 बाइक दरअसल कंपनी की 70 के दौर की बाइक XS650 जैसी ही है.

बाइक की दुनिया में मॉडर्न क्लासिक का ट्रेंड पिछले कुछ सालों में फिर से पॉपुलर हो गया है. ट्रायम्फ के बोन्नेविले सीरीज से ये ट्रेंड शुरू हुआ था और अब तकरीबन हर बाइक कंपनी अपनी सीरीज में इस तरह की एक दो बाइक जरूर रख रही है जो रेट्रो लुक पर आधारित हो.

जापानी बाइक मेकर यामाहा ने नई XSR700 पेश की है जिसे देख आप जरूर कह उठेंगे, वाह क्या बेहतरीन बाइक है. 2018 लाइनअप की ये बाइक दरअसल यामाहा की 70 के दौर की बाइक XS650 जैसी ही है. यानी उस दौर की सिंपल बाइक आज भी लोगों को प्रेरित कर रही है. पढ़े – यामाहा FZ 25 से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण बातें 

फोटो गैलरी 

XSR700 दरअसल पॉपुलर सीरीज FZ-07 पर आधारित है और इस बाइक को कंपनी ने यामाहा XSR900 से नीचे टैग किया है. जानकार बता रहे हैं कि XSR900 बाइक की तरह ही यामाहा की XSR700 भी कंपनी के क्लासिक ‘XS’ सीरीज से प्रेरित है जोकि 60 के दौर की है. यामाहा की नई रेट्रो लुक बाइक में पुराने जमाने के ही राउंड हेडलैंप, फ्यूल टैंक शेप, सीट और यहां तक कि एल्युमीनियम वर्क सबकुछ पुरानी यादों को ताजा कर रही है. देखें – यामाहा T7 कांसेप्ट बेस्ड एडवेंचर बाइक का टीज़र वीडियो 

यामाहा XSR700 में कॉम्पैक्ट 689cc का इंजन है और इसके साथ ट्वीन सिलेंडर इंजन है जो कि 75ps की पावर और 68nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें इंजन को 6 स्पीड ट्रांसमिशन से पेयर किया गया है. मोटरसाइकिल में स्टील फ्रेम, मॉडर्न सस्पेंशन कंपोनेंट, ट्रिपल डिस्क ब्रेक एबीएस स्टैंडर्ड के साथ दिया गया है. इसके अलावा एलसीडी इंस्ट्रूमेंट पैनल भी दिया गया है. पढ़े – जल्द होगा नई यामाहा YZF R15 का ग्लोबल डेब्यू

हालांकि यामाहा इंडिया ने ऐसी किसी योजना के बारे में नहीं बताया ​है कि ये प्रोडक्ट भारत में लॉन्च किया जाएगा कि नहीं. इसलिए इस बारे में कुछ भी कहना गलत होगा.

Most Popular

To Top