कार न्यूज़

हुंडई को टक्कर देने के लिए स्कोडा और फॉक्सवैगन मिलकर ला रहे ईको प्लेटफार्म

Skoda Compact SUV

स्कोडा आॅटो एक कम लगत का ईको प्लेटफार्म फॉक्सवैगन ग्रुप के लिए तैयार करेगी.

हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि स्कोडा एक बेबी कैरोक एसयूवी पर काम कर रही है जो वह पूरी दुनिया के सामने 2019 में पेश करेगी. अब ये खबर आ रही है कि ये मॉडल भारतीय बाजार में भी आ सकता है, हालांकि अभी कुछ भी पूरी पुष्टि के साथ नहीं कहा जा सकता है. आॅटो कार इंडिया के मुताबिक, स्कोडा आॅटो एक कम लगत का ईको प्लेटफार्म फॉक्सवैगन ग्रुप के लिए तैयार करेगी ताकि वह कंपनी भारत जैसे सस्ते बाजार में अपनी पकड़ बना सके. फोटो गैलरी – स्कोडा कोडियाक 7-सीटर SUV के 5 खास फ़ीचर्स

अब रिपोर्ट ये भी आ रही है कि न्यू ईको प्लेटफार्म पर तैयार होने वाला पहला मॉडल 5 सीटर कार, मिड साइज एसयूवी के तौर पर होगा. इसका म​कसद हुंडई क्रेटा से सीधी तौर पर टक्कर लेना है. ये मॉडल 2020 में लॉन्च हो सकता है. फॉक्सवैगन और स्कोडा दोनों ही बड़े ब्रांड अपने अपने एसयूवी लॉन्च करेंगे लेकिन दोनों का प्लेटफार्म एक ही रहेगा. सिर्फ दोनों ब्रांड के पावरट्रेन और मैकेनिक्स अलग अलग होंगे.

आपको बता दें कि फॉक्सवैगन 2020 तक अपने EA189 1.5-लीटर डीजल इंजन को फेजआउट कर देगा. यानी नए मॉडल में कंपनी नया इंजन लगाएगी. ये कयास लगाए जा रहे हैं कि फॉक्सवैगन EA288 2.0-लीटर डीजल इंजन को ही ऐसा डेवलप करेगी ताकि भारत में लॉन्च होने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी में इसका इस्तेमाल किया जा सके. फोटो गैलरी – स्कोडा करोक की तस्वीरों और खूबियाँ

फॉक्सवैगन 2021 तक एक मिड साइज सेडान भी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. नई सेडान वेंटो और स्कोडा रैपिड को रिप्लेस कर सकती है. वहीं स्कोडा भी भारतीय बाजार के लिए कॉम्पैक्ट हैचबैक लाने की तैयारी कर रही है. नई कार ईको प्लेटफार्म पर आधारित होगी और ये 2023 तक लॉन्च होने की संभावना है.

Most Popular

To Top