कार न्यूज़

जीप कंपास जैसी SUV लॉन्च करने की तैयारी में फिएट

Fiat 7 seater SUV

भारत में नई फिएट SUV टोयोटा फॉर्च्यूनर और फोर्ड एंडेवर को कड़ी टक्कर देगी।

फिएट ने अपने इंटरनेशनल MPV कार को रिप्लेस करने का मन बना लिया है. इसके बदले में कंपनी जो नई कार तैयार कर रही है वह जीप कंपास पर आधारित होगी. इस एसयूवी को ग्लोबली शोकेस बहुत पहले ही किया जाता लेकिन तब कंपनी एग्रो हैचबैक और X6S सेडान जैसे कई अन्य प्रोजेक्ट पर काम कर रही थी.

अब फिएट ने इस प्लान पर दोबारा काम शुरू कर दिया है और नई फिएट SUV कार स्टाइल के मामले में बिल्कुल टोरो पिकअप की तरह है जो पहले से ही प्लेटफार्म और तमाम एक्सटीरियर जैसे डोर आदि जीप कंपास के साथ साझा करती है. जानें – 2017 फिएट X6H से जुड़ी सभी बातें 

नई फिएट SUV में पावर पैक भी बिल्कुल वही होगा जो टोरो पिकअप में है यानी 138एचपी की पावर जेनरेट करने वाला इंजन 1.8 लीटर एथनॉल/पेट्रोल इंजन और 170एचपी पावर जेनरेट करने वाला 2.0 लीटर मल्टीजेट टर्बो डीजल इंजन. छोटे इंजन के साथ 6 स्पीड आॅटोमेटिक ट्रांसमिशन ड्राविंग फ्रंट व्हील के साथ दिया जाएगा जबकि बड़े डीजल इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल और 9 स्पीड आॅटोमेटिक गेयरबॉक्स विकल्प के तौर पर दिया जाएगा. बड़े इंजन के साथ ट्रांसमिशन फ्रंट व्हील और आॅल व्हील ड्राइव दोनों का विकल्प होगा. पढ़े – फिएट अर्गो होगी भारत में लॉन्च 

माना जा रहा है कि नई फिएट SUV में कुछ खास फीचर भी होंगे जैसे एफसीए का 5 इंच यूकनेक्ट इंफोटेनमेंट सिस्टम और 7 इंच एमआईडी. इसके अलावा रिवर्स पार्किंग सेंसर और कैमरा, 7 एयरबैग्स और पैनारोमिक ग्लास रूफ आदि भी होने की संभावना है.

ये नई SUV सबसे पहले साउथ अमेरिकी मार्केट में उतारा जाएगा और उसके बाद दुनियाभर के बाजार में लॉन्च किया जाएगा.

Source

Most Popular

To Top