कार न्यूज़

टाटा टियागो विज लिमिटेड एडीशन लॉन्च, कीमत 4.52 लाख रुपये

Tata Tiago Wizz Limited Edition

टाटा टियागो विज लिमिटेड एडीशन में कई एक्सट्रा एडीशनल फीचर भी जोड़े गए हैं।

टाटा मोटर्स ने टियागो के विज लिमिटेड एडीशन को लॉन्च कर दिया है। लॉन्च होने के बाद विज लिमिटेड एडीशन पेट्रोल की कीमत 4.52 लाख रुपये और डीजल इंजन की कीमत 5.30 लाख् रुपये एक्स शोरूम दिल्ली है। यह कार बेरी रेड और पर्ल एसेंट व्हाइट कलर में मिलेगी।
उसी के साथ कॉन्ट्रास्ट ब्लैक रूफ और बाहरी शीशे, डायमंड-कट अलॉय व्हील और पीछे की तरफ विज़ बैजिंग भी उपलब्ध होगा। जानें – टाटा नेक्सन से जुड़ी सभी जरुरी डिटेल्स 

इसके अलावा टाटा टियागो विज लिमिटेड में कई एक्सट्रा एडीशनल फीचर भी जोड़े गए हैं। जिसमें B पिलर, पियानो ब्लैक ORVM, डयूल टोन व्हील के साथ 14-inch स्टील व्हील फीचर हैं। ​टियागो विज में हरमन इंफोटेनमेंट सिस्टम लगा हुआ है जो कि ब्लूटूथ को सपोर्ट करेगा। वहीं इसमें Juke कार एप, नेविगेशन और flip चाबी के साथ ​रिमोट सेट्रंल लॉकिंग भी है। दूसरी टाटा टियागो की तरह विज एडीशन में भी इको और सिटी ड्राइविंग मोड है। पढ़े – सितंबर 2017 में टाटा पेश करेगी टियागो इलेक्ट्रिक कार

अब बात करें इंजन की तो पहले ही बताया गया है कि कार में मुख्‍यत कॉस्‍मेटिक बदलाव किए गए हैं। लिमिटेड एडिशन के इंजन में कोई खास बदलाव नहीं होगा। इसमें 1.2-litre पेट्रोल और 1.05 लीटर डीजल इंजन लगा है। टियागो एक्सटी में 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटेड मैनुअल ट्रांसमिशन का विकल्प रखा गया है, जबकि टियागो विज़ में केवल5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स आएगा। पेट्रोल इंजन की बात करें तो यह 85 पीएस की पावर जेनरेट करता है वहीं इसका टॉर्क 200 न्‍यूटन मीटर का है। डीजल इंजन के साथ् 27.28 kmplप्रति लीटर का माइलेज देती है। पढ़े – टाटा मर्लिन हो सकता है Q502 SUV का फाइनल नाम

टाटा टियागो का असली मुकाबला मारुति सुजुकी सेलेरिओ, हुंडई आई10, जैसी कारों के साथ है ऐसे में टियागो का विज एडिशन अपने एडीशनल फीचर्स के सहारे अब इन कारों को और भी ज्यादा टक्कर देने में सफल होगा।

Most Popular

To Top