कार न्यूज़

सुजुकी ने पेश किया न्यू जेनरेशन स्विफ्ट स्पोर्ट

New Maruti Suzuki Swift Sport India 1

नई सुजुकी स्विफ्ट स्पोर्ट में पूरी तरह नया डिजाइन और स्पोर्टी लुक दिया गया है.

2017 फ्रैंकफर्ट मोटर शो में सुजुकी ने न्यू जेनरेशन स्विफ्ट स्पोर्ट का खुलासा किया. नई स्विफ्ट स्पोर्ट में डिजाइन को पूरी तरह बदला गया है और ये हर्टटेक प्लेटफार्म पर ही तैयार की गई है. नई जेनरेशन के साथ स्विफ्ट स्पोर्ट ने न केवल अपना वजन कम किया है बल्कि पावर क्षमता भी बढ़ाई है. इसमें टर्बोचार्जर को बढ़ाया गया है. सुजुकी ने इस कार को लेकर कहा है कि ये पहले की तुलना में ज्यादा मजेदार और सुरक्षित भी है. मगर एक बुरी खबर ये है कि स्विफ्ट स्पोर्ट भारत नहीं आएगी. पढ़े – गज़ब का माइलेज दे रही है नई सुजुकी स्विफ्ट हाइब्रिड

नई सुजुकी स्विफ्ट स्पोर्ट में नया 1.4- लीटर बूस्टरजेट फोर सिलेंडर टर्बो इंजन लगाया गया है जोकि विटारा एस से लिया गया है. इससे 138बीएचपी की पावर और 230एनएम की पीक टॉर्क जेनरेट होगी. पुराने मॉडल में 1.6 लीटर का इंजन लगाया गया था. नए मॉडल में सुजुकी ने 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन का विकल्प बरकरार रखा है. इस कार का यूरोपीय बाजार में मुख्य मुकाबला फोर्ड फीस्टा एसटी, रेनो क्लिओ आरएस से खासतौर पर है लेकिन जानकार बता रहे हैं कि ये अपने प्रतिद्वंद्वियों के मुकाबले ज्यादा हल्का और सुविधाजनक है. ये कार पुरानी स्विफ्ट स्पोर्ट से 80 किलो हल्की है. फोटो गैलरी – 12 साल पुरानी स्विफ्ट का ये पांच नया अवतार भी अजूबा है

फोटो गैलरी 

दूसरे बदलाव की बात करें तो नई सुजुकी स्विफ्ट स्पोर्ट में पूरी तरह नया डिजाइन और स्पोर्टी लुक दिया गया है. फ्रंट में हनीकॉम्ब ग्रिल ग्लॉस ब्लैक कलर में लगाया गया है, इसके अलावा नए बंपर को डिजाइन किया गया है. कार में डायमंड कट एलॉय व्हील्स और ब्लैक डिफ्यूजर ट्विन एग्जॉस्ट के साथ लगाया गया है. कार को 17 इंच एलॉय व्हील पर तैयार किया गया है. ग्राउंड क्लीयरेंस भी 15एमएम नीचे है पुरानी कार की तुलना में. देखें – नई सुजकी विटारा की स्पाई तस्वीरें और डिटेल्स 

अब बात अंदर की. तो बताया जा रहा है कि इसमें पुराने की तुलना में बहुत ज्यादा बदलाव नहीं किया गया है. नई स्विफ्ट स्पोर्ट में स्पोर्ट्स सीट्स, फ्लैट बॉटम स्टेयरिंग व्हील, पूरे ब्लैक केबिन में रेड इंसर्ट्स और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पर स्पोर्टी डायल्स हैं. नई कार में 7 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड आॅटो दिया गया है.

नई कार में सेफ्टी का भी खास ख्याल रखते हुए एडवांस फॉरवर्ड डिटेक्शन, डुअल सेंसर ब्रेक सपोर्ट, लेन डिपार्चर वार्निंग, एडैप्टिव क्रूज कंट्रोल और भी बहुत कुछ किया गया है. इसके अलावा 6 एयरबैग्स, एबीएस, ईएससी और आॅटोनोमस इमरजेंसी ब्रेकिंग सिस्टम भी लगाया गया है. फोटो गैलरी – ये होंगी मारुति सुजुकी की आने वाली सभी कारें

सुजुकी की ओर से अभी कार की कीमत को लेकर कोई घोषणा नहीं की गई है. ये भी कहा गया है कि ये मॉडल भारत में लॉन्च नहीं किया जाएगा लेकिन 2018 आॅटोएक्सपो में स्टैंडर्ड मॉडल पेश किया जाएगा.

Most Popular

To Top