कार न्यूज़

सितंबर 2017 में टाटा पेश करेगी टियागो इलेक्ट्रिक कार

टाटा टियागो इलेक्ट्रिक

टाटा टियागो इलेक्ट्रिक के लिए संभव है कि इसके बहुत सारे कंपोनेंट बोल्ट बीईवी प्रोटोटाइप से साझा करेगी.

भारत की आॅटो निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स बहुत जल्द इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट के लिए बाजार में उतरने की योजना बना रही है. कंपनी पहले से ही इसके लिए नई टेक्नोलॉजी पर काम कर रही है, जिससे टाटा इलेक्ट्रिक कार को ड्राइव किया जा सके. ऐसी खबरें चल रही थीं कि टाटा की तरफ से नैनो इलेक्ट्रिक कार कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार होगी, पर ऐसा नहीं हुआ. अब खबर आ रही है कि टाटा अपनी टॉप ट्रेंड कार टियागो का इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च करेगी. टाटा टियागो इलेक्ट्रिक वर्जन को 6 सितंबर से बेडफोर्ड यूके में शुरू हो रही लो कार्बन व्हीकल इवेंट LCV 2017 में पेश करेगी. ये कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार होगी जिसे कंपनी लॉन्च करेगी.

टाटा मोटर्स बहुत पहले से इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की बैटरी के लिए यूके बेस्ड टाटा मोटर्स यूरोपियन टेक्निकल सेंटर के साथ काम कर रही है. टाटा टियागो इलेक्ट्रिक के लिए संभव है कि इसके बहुत सारे कंपोनेंट बोल्ट बीईवी प्रोटोटाइप से साझा करेगी, जिसे पिछले ही साल पेश किया गया था.संभव है कि बोल्ट इलेक्ट्रिक का अब प्रोडक्शन भी शुरू हो जाए लेकिन टियागो का प्लेटफार्म मिलने से टाटा मोटर्स इसकी अच्छी कीमत रख पाएगी. जानें – टाटा नेक्सन कॉम्पैक्ट SUV के फ़ीचर्स और डिटेल्स 

जानकार टियागो के प्लेटफार्म को अन्य की तुलना में कम कीमत वाला प्लेटफार्म बताते हैं जो कि X0 प्लेटफार्म को मोडिफाई कर के बनाया गया है. ये सस्ता प्लेटफार्म निश्चित तौर पर कंपनी को भारतीय बाजार के हिसाब से कम कीमत में बैटरी और कंपोनेंट इंस्टॉल करने में मदद करेगा और इस तरह कार की कीमत भी यहां के बाजार में फाइटिंग पोजीशन होल्ड करेगी. भारत सरकार ने भी हाल ही में इलेक्ट्रिक कार को बढ़ावा देने के लिए कई रियायतें देने की घोषणा की है, इससे भी टाटा मोटर्स को इलेक्ट्रिक कार जल्दी लॉन्च करने का उत्साह मिला है. पहले टाटा इलेक्ट्रिक व्हीकल को भारत में 2020 तक लॉन्च करने की तैयारी में थी. पढ़े – टाटा मर्लिन हो सकता है Q502 SUV का फाइनल नाम

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार टाटा अपनी इलेक्ट्रिक कार टियागो इलेक्ट्रिक को सितंबर में होने वाले 2017 LCV ईवेंट में पेश करेगी. अब बात सेल की तो उम्मीद है कि 2018 तक कंपनी इंटरनेशनल मार्केट में टियागो ईवी की बिक्री शुरू कर देगी. बस उसके बाद एक और साल इस कार के भारतीय बाजार में उतरने में लगेगा. ये भी उम्मीद है कि दिल्ली आॅटो एक्सपो 2018 में कंपनी इस कार का डेब्यू कर देगी. इस कार की संभावित कीमत को लेकर अभी यही कहा जा सकता है कि ये बाजार में कई बड़ी गाड़ियों को टक्कर देने लायक कीमत पर आएगी. इस तरह देखें तो ये कार 8 लाख से 10 लाख के बीच कीमत में भारतीय बाजार में उतरेगी.

Most Popular

To Top