डुकाटी

भारत में डुकाटी स्क्रैम्बलर Mach 2.0 की लॉन्चिंग हुई कंफर्म

डुकाटी स्क्रैम्बलर Mach 2.0

डुकाटी स्क्रैम्बलर Mach 2.0 की कीमत 8.6 लाख रुपये एक्स शोरूम ​के हिसाब से हो सकती है।

2015 में दस्तक देने के बाद से ही डुकाटी स्क्रैम्बलर इंटरनैशनली हिट रही है। यह महंगी सुपरस्पोर्ट्स बाइक्स वाली कंपनी डुकाटी की स्टायलिश एंट्री लेवल बाइक है। कंपनी ने स्क्रैम्बलर फैमिली ने एक नई बाइक को जोड़ा है जिसका नाम कंपनी ने न्यू डुकाटी स्क्रैम्बलर Mach 2.0 स्पेशल एडीशन रखा है। य​ह जानकारी हमारे पास डुकाटी भारत के आधिकारिक टिवटर हैंडल से आई है।

आपको बता दें कि डुकाटी स्क्रैम्बलर Mach 2.0 रेगुलर स्क्रैम्बलर का कास्मैटिक और इशे​न्शियल अपडेट वर्जन है जिसमें कंपनी ने लंबे समय तक काम किया है।इसके कूलिंग फिन्स कैफे रेसर स्टाइल में पेंट किए गए हैं। पढ़े – डुकाटी स्क्रैमब्लर कैफे रेसर – कीमत और डिटेल्स 

Ducati Scrambler Mach 2.0 India 7

स्पेशिफिकेशन
नई डुकाटी स्क्रैम्बलर Mach 2.0 बाइक में 803cc एयर कूल्ड L-twin इंजन लगा है। यही इंजन डुकाटी ने अपनी स्क्रैम्बलर रेंज की सभी बाइक्स में लगाया है। इसमें 6 स्पीड गेयरबॉक्स लगा है और इसकी मोटर 73bhp के अगेस्ट 67Nm का टार्क जनरेट करती है।

स्पेशल ग्राफिक्स
स्क्रैम्बलर का निचला हिस्सा पूरी तरह काला है। इसका ‘शाइनिंग ब्लैक’ टैंक और सामने का मडगार्ड इसे बेहतरीन लुक देता है। इसके साथ ही इसका साइड पैनल भी ब्लैक है और यह पीले रंग की चेकरबोर्ड पैटर्न वाले स्ट्राइप के साथ दिया गया है। डुकाटी के मुताबिक, इसके स्पेशल ग्राफिक्स के रंगों को 1970 दौर के वेस्ट कोस्ट स्टाइल पर बनाया गया है। ब्लैक और येलो कलर के कॉम्बिनेशन का आइडिया यहीं से आया। जानें – किसने खरीदी 1.12 करोड़ रुपये की डुकाटी 1299 सुपरलेगेरा बाइक

फोटो गैलरी

डुकाटी स्क्रैम्बलर Mach 2.0 की लॉन्चिंग
भारत में यह कब लॉन्च होगी अभी तक कई कोई खास तारीख नहीं दी गई है लेकिन जैसे ही तारीख का खुलासा होगा हम आपको सूचित करेंगे। इसके साथ ही अंदाजा लगाया जा रहा है कि हो सकता है कि डुकाटी आने वाले महीनों में अपनी इस बाइक की बुकिंग शुरू कर दे। पढ़े – डुकाटी स्क्रैम्बलर डेजर्ट स्लैड बाइक से जुड़ी सभी डिटेल्स 

डुकाटी स्क्रैम्बलर Mach 2.0 की कीमत
कयास लगाए जा रहे हैं कि यह बाइक की कीमत 8.6 लाख रुपये एक्स शोरूम ​के हिसाब से हो सकती है।

Most Popular

To Top