कार न्यूज़

टाटा लॉन्च करेगी नैनो की इलेक्ट्रिक कार

टाटा नैनो इलेक्ट्रिक

नई टाटा नैनो इलेक्ट्रिक कार ब्रांड के अंदर बेची जाएगी और यह कंपनी के नए प्लेटफार्म मॉफलेक्स पर आधारित होगी

भारत सरकार ने फेम स्कीम लॉन्च किया था जिसके तहत हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक गाड़ियों को इंसेंटिव्स दिया जाएगा. तमाम कंपनियां इसी इसी स्कीम के तहत इलेक्ट्रिक गाड़ियां लॉन्च करने की तैयारी कर रही हैं. टाटा मोटर्स भी भारतीय बाजार में नई इलेक्ट्रिक कार लाने की योजना बना रही है. अगर मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नई हैचबैक कार का नाम टाटा नैनो इलेक्ट्रिक हो सकता है. इस तरह टाटा अपने नैनो ब्रांड को जिंदा रखना चाहता है. हालांकि वर्तमान पेट्रोल मॉडल नैनो का उत्पादन बंद हो गया है.

खबरें ये भी आ रही हैं कि नई छोटी इलेक्ट्रिक कार टैमो ब्रांड के अंदर बेची जाएगी और यह कंपनी के नए प्लेटफार्म मॉफलेक्स पर आधारित होगी. इस कार का डिजाइन पुरानी पारंपरिक कारों जैसा नहीं होगा बल्कि ये स्मार्टकार से काफी कुछ मिलती जुलती होगी. इसमें हाई सेट सीट्स और शॉर्ट व्हील बेस होगा. टाटा मोटर्स की यूरोपियन टेक्निकल सेंटर ने एक वन—आॅफ बोल्ट बीईवी यानी बैटरी इलेक्ट्रिक व्हीकल को बतौर डिमॉन्स्ट्रेशन तैयार भी कर लिया है. Read More – टाटा नेक्सॉन के प्रोडक्शन वर्जन में सामने आईं कई यूनीक खूबियां

इंडियन सड़कों पर पहले ही नैनो इलेक्ट्रिक के प्रोटोटाइप स्वरूप को देखा जा चुका है. भारतीय कंपनी इसे यहां ज्यादा से ज्यादा उत्पादन पर ध्यान दे रही है. ये पूरी तरह इलेक्टिक कार भी इसी प्रोडक्शन का हिस्सा हो सकती है. आपको बता दें कि टाटा नैनो इलेक्ट्रिक का पहला कॉन्सेप्ट 2010 जेनेवा मोटर शो में दुनिया के सामने रखा गया था. गुरुत्वाकर्षण और वजन को ध्यान में रखते हुए ये संभव है कि टाटा इस पावरफुल बैटरीज को फंट सीट के नीचे कहीं सेट करे. इंजन के बारे में ज्यादा जानकारी अभी पता नहीं चल सकी है. Read – टाटा सफारी स्टॉर्म की 3192 यूनिट भारतीय सेना में भेजी जाएंगी

इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड बेस कारों को भारत में ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल में लाने के लिए सरकार ऐसी योजना बना रही है कि 2030 तक ईको फ्रेंडली कारों को भी इस योजना के तहत बढ़ाया जाए. इन कारों को और बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार इन कारों पर टैक्स भी लगातार कम रही है. Read – लैंड रोवर डिस्कवरी बेस्ड प्रीमियम एसयूवी टाटा Q501 की टेस्टिंग शुरू

टाटा नैनो इलेक्टिक कार में पीछे की ओर बाईं तरफ पावर सॉकेट होगा और ये रेगुलर मॉडल से ज्यादा कम्प्रेस्ड होगा.

जैसा कि इलेक्ट्रिक बैटरी ही कार की कुल लागत को बढ़ाएगी, ऐसे में उम्मीद है कि टाटा नैनो इलेक्ट्रिक कार की कीमत भारतीय बाजार में 5 लाख से 6 लाख के बीच होनी चाहिए. उम्मीद है कि टाटा अपनी नैनो इलेक्ट्रिक कार को 2018 के अंत तक या 2019 की शुरुआत तक लॉन्च कर देगा. ये भी कयास लगाए जा रहे हैं कि आॅटो एक्सपो 2018 में भी ये कार भारतीय बाजार को छू ले.

Most Popular

To Top