कार न्यूज़

टेस्टिंग के दौरान 2018 महिंद्रा KUV100 फेसलिफ्ट की तस्वीरें हुईं लीक

2018 महिंद्रा KUV100

2018 महिंद्रा KUV100 फेसलिफ्ट के इस साल के अंत तक या अगले साल की शुरुआत तक लॉन्च होने की उम्मीद है.

महिंद्रा बहुत जल्द अपनी सक्सेसफुल एसयूवी कार KUV100 का अपडेटेड वर्जन लॉन्च करने जा रही है. इस बात का खुलासा एक आॅटो वेबसाइट द्वारा जारी खुफिया तस्वीरों से हुआ. इन तस्वीरों में कैमुफ्लैग स्टीकर्स से पूरी तरह ढकी एक कार टेस्टिंग करते हुए देखी गई. ये कार महिंद्रा KUV100 थी. तस्वीरों को देखकर लग रहा है कि 2018 महिंद्रा KUV100 में कंपनी इस कार में कई कॉस्मैटिक बदलावों के साथ नए फीचर्स भी ऐड करेगी. महिंद्रा की यह सबसे छोटी SUV है जो रिफ्रेश लुक के साथ चेन्नई में देखी गई है. KUV100 को कंपनी ने जनवरी 2016 में लॉन्च किया था और अबतक भारत में इसकी 55,000 के ​करीब कारें बिक चुकी हैं.

कंपनी के सूत्रों के मुताबिक महिंद्रा नए फीचर्स वाली KUV100 को इसी साल के अंत तक लॉन्च कर सकती है. हालांकि महिंद्रा कंपनी की ओर से इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी न दी गई है. 2018 महिंद्रा KUV100 फेसलिफ्ट में कंपनी ने डेटाइम रनिंग लाइट्स के साथ री-डिज़ाइन्ड हैडलैंप्स भी दिए हैं. इसके अलावा आपको नई कार में रिवाइस्ड ग्रिल और रीस्टाइल फॉग लैंप्स भी देखने को मिलेगा. पढ़े – महिंद्रा केयूवी 100 ने बनाया नया सेल्स रिकॉर्ड

2018 महिंद्रा KUV100 फेसलिफ्ट की स्पाई तस्वीरें 

महिंद्रा ने तकरीबन डेढ़ साल पहले KUV100 को लॉन्च किया था, इसके बाद से ये पहला अपडेट कंपनी लेकर आ रही है. हालांकि कंपनी ने कार में कोई मैकेनिकल चेंजेज नहीं किए हैं. 2018 महिंद्रा KUV100 में भी mFalcon सीरीज का पेट्रोल और डीजल इंजन होने की संभावना है. इसका 1.2-लीटर mFalcon G80 पेट्रोल इंजन 82 बीएचपी की पावर जेनरेट करता है जबकि इससे 114 एनएम की अधिकतम टॉर्क उत्पन्न होती है.

वहीं डीजल वेरिएंट में देखें तो KUV100 में 1.2-लीटर के साथ ऑयल बर्नर D75 इंजन लगा है. जिससे 77 बीएचपी की पावर और 190एनएम का अधिकतम टॉर्क उत्पन्न होता है. दोनों ही इंजन को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से अटैच किया गया है. महिंद्रा ने KUV100 फेसलिफ्ट में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का अबतक कोई ऑप्शन नहीं दिया है.  पढ़े – TUV प्लेटफॉर्म पर तैयार होगी महिंद्रा U302

महिंद्रा KUV100 फोटो गैलरी 

वहीं दूसरी ओर आॅटो इंडस्ट्री से लेकर कार क्रेजी लोगों के बीच महिंद्रा के अपकमिंग स्कॉर्पियो और XUV500 फेसलिफ्ट को लेकर चर्चा जबरदस्त है. उन्हें इन दो व्हीकल्स से भी काफी उम्मीदें हैं. स्कॉर्पियो महिंद्रा की सबसे पॉपुलर आॅन रोड और आॅफ रोड व्हीकल है.

Image Source

Most Popular

To Top