कार न्यूज़

ग्रेनेट लॉन्चर सुविधा से लैस नई गाड़ी सेना को देगी टाटा मोटर्स

टाटा डिफेंस व्हीकल

टाटा की ये नई डिफेंस व्हीकल 3.3 लीटर वाटर कूल्ड, डायरेक्ट इंजेक्शन, कॉमन रेल टर्बो डीजल इंजन लगा है.

टाटा मोटर्स 1958 से भारतीय सुरक्षा बलों और आॅफ रोड डिफेंस फोर्स के लिए काम करती आ रही है. घरेलू कार निर्माता कंपनी अब तक 1.50 लाख से ज्यादा व्हीकल सेना और पारा मिलिट्री फोर्स को सप्लाई कर चुकी है. इसके अलावा कंपनी आसियान देशों, सार्क और अफ्रीकी देशों को विशेष डिफेंस व्हीकल भी निर्यात करती है. पूरी दुनिया में बड़े मिसाइल डेवलपर्स को भी मल्टी एक्सल रेंज (6X6, 8X8 और 12X12) की सप्लाई ये कार निर्माता कंपनी करती है.

पुणे आधारित इस कार निर्मात कंपनी को अप्रैल 2017 में भारतीय सेना को टाटा सफारी स्टॉर्म 4X4 मॉडल की सप्लाई का कॉन्ट्रैक्ट मिला था. अब एक और रिपोर्ट के मुताबिक, टाटा भारतीय सैन्य बल के लिए एक खास डिफेंस व्हीकल सप्लाई करेगी. इस नए टाटा डिफेंस व्हीकल का प्रोडक्शन अवतार हाल ही में कंपनी के मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में देखा गया. कंपनी ने इस नई गाड़ी को पहले ही अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी लिस्ट में शामिल कर लिया है. इस गाड़ी का आॅफिशियल नाम है— टाटा लाइट सपोर्ट व्हीकल (LSUV). जानें – टाटा नेक्सन कॉम्पैक्ट SUV के फ़ीचर्स और सभी जरुरी डिटेल्स 

टाटा डिफेंस व्हीकल स्पाई तस्वीरें

टाटा की इस नई डिफेंस व्हीकल को लेकर ये भी अफवाहें चल रही हैं कि इसका नाम मर्लिन रखा जा सकता है. हालांकि इसको लेकर अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. इस गाड़ी को सबसे पहले मुंबई—पुणे एक्सप्रेस वे पर टेस्ट राउंड के दौरान देखा गया था. इसके बाद एक अज्ञात जगह पर दूसरी बार टेस्टिंग के दौरान भी देखा गया. पढ़े – टाटा की टामो रेसमो स्पोर्ट्सकार पर लगी रोक

देखने में नया टाटा डिफेंस व्हीकल मस्क्यूलर और सख्त लग रही है. इस गाड़ी को सेना के लिहाज से इसलिए मजबूत बताया जा रहा है क्योंकि इसमें 40 एमएम के आॅटोमैटिक ग्रेनेड लॉन्चर, 7.62 एमएम का मीडियम मशीन गन छत पर रखने की और एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल रखने की व्यवस्था होगी. पढ़े – टियागो इलेक्ट्रिक कार का जल्द होगा ग्लोबल डेब्यू 

टाटा की ये नई डिफेंस व्हीकल 3.3 लीटर वाटर कूल्ड, डायरेक्ट इंजेक्शन, कॉमन रेल टर्बो डीजल इंजन होगा जो 8 स्पीड आॅटोमैटिक ट्रांसमिशन से लिंक्ड होगा. इससे अधिकतम 185बीएचपी की पावर 3200आरपीएम पर और 450एनएम का टॉर्क 2400 आरपीएम पर उत्पन्न होगी.

Source

Most Popular

To Top