कार न्यूज़

बंद हो सकती है टाटा नैनो, डीलर्स नहीं ले रहे नई बुकिंग

New Tata Nano Pelican

टाटा मोटर्स जल्द ही नैनो का प्रोडक्शन बंद कर सकती है. टाटा के डीलर्स ने इस कार की नई बुकिंग लेनी भी बंद कर दी है

टाटा मोटर्स की मशहूर कार नैनो से जुड़ी एक बुरी खबर आ रही है. बिजनेस स्टैंडर्ड में छपी खबर के अनुसार टाटा मोटर्स जल्द ही इस कार का प्रोडक्शन बंद कर सकती है. टाटा के डीलर्स ने इस कार की नई बुकिंग लेनी भी बंद कर दी है जो इस बात को पुख्ता कर रही है कि कंपनी इसे बंद कर सकती है. बताया जा रहा है कि डीलर्स अपने स्टॉक क्लियर कर रहे हैं. और पढ़ें – इलेक्ट्रिक व्हीकल की बिक्री: गुजरात टॉप पर, सिर्फ 5 राज्यों में अच्छा है ग्राफ

बिजनेस स्टैंडर्ड की खबर के मुताबिक अक्टूबर 2017 में सिर्फ 57 टाटा नैनो को तैयार किया गया था. वहीं, इसी महीने में पिछले साल 726 यूनिट तैयार किए गए थे. खबर के मुताबिक कंपनी अब हर रोज़ इस कार के सिर्फ 2 यूनिट तैयार कर रही है. आपको बता दें कि टाटा नैनो को कंपनी के सानंद, गुजरात स्थित प्लांट में तैयार किया जाता है. और पढ़ें – टाटा मोटर्स ने किया फैराडे फ्यूचर इलेक्ट्रिक कार कंपनी में किया निवेश – टेस्ला को देगी टक्कर

बताया जा रहा है कि टाटा मोटर्स अब टाटा टियागो और टाटा टिगॉर पर ज्यादा ध्यान देना चाहती है क्योंकि ये दोनों कारें अच्छा कारोबार कर रही हैं. हालांकि, टाटा नैनो को लेकर कंपनी ने अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी मीडिया को नहीं दी है. और पढ़ें – टोयोटा और सुजुकी ने मिलाया हाथ, मिलकर बनाएंगी इलेक्ट्रिक कारें

लेकिन, जल्द ही टाटा नैनो का इलेक्ट्रिक वर्जन बाज़ार में लॉन्च होने जा रहा है जिसे जायेम नियो के नाम से जाना जाएगा. ये एक इलेक्ट्रिक कार होगी जिस जायेम ऑटोमोटिव्स तैयार करेगी. इस कार के लिए टाटा मोटर्स नैनो की बॉडी सप्लाई करेगी और जायेम ऑटोमोटिव्स इसमें इलेक्ट्रिक इंजन लगाएगी.

Most Popular

To Top