कार न्यूज़

नेक्स्ट-जेनेरेशन होंडा अमेज़ होगी पहले से ज्यादा प्रीमियम, जानें खास बातें

2018 होंडा अमेज

नई जनरेशन होंडा अमेज़ होगी कॉम्पैक्ट सेडान होगी पहले से ज्यादा प्रीमियम और कंफर्टेबल; ऑटो एक्सपो 2018 में हो सकती है शोकेस

होंडा कार इंडिया इन दिनों सेकेंड-जेनेरेशन होंडा अमेज़ पर काम कर रही है जिसे जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है. खबर है कि नेक्स्ट-जेनेरेशन होंडा अमेज़ पहले से ज्यादा प्रीमियम और कंफर्टेबल होगी. इस कार को सबसे पहले 2013 में लॉन्च किया गया था और तब इस ही इस कार ने भारतीय बाज़ार में अपनी अलग पहचान बनाई है. 2016 में इस कार के फेसलिफ्ट मॉडल को छोटे-मोटे बदलाव के साथ लॉन्च किया गया था. और पढ़ें – होंडा सिटी ने पार किया 7 लाख कार बिक्री का आंकड़ा

बताया जा रहा है कि नेक्स्ट-जेनेरेशन होंडा अमेज़ में प्रीमियम क्वालिटी के मैटेरियल का इस्तेमाल किया जाएगा. इसके अलावा कार की केबिन को पहले से ज्यादा प्रीमियम बनाया जाएगा. कार में नया डैशबोर्ड भी लगाया जाएगा. कार के पहले से ज्यादा आरामदायक बनाने के लिए भी इस कार में सुधार किया जाएगा. और पढ़ें – होन्डा डिजाइन C 001 कॉन्सेप्ट हुआ दुनिया के सामने पेश

नई होंडा अमेज़ को इसी प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा जिस पर मौजूदा मॉडल को तैयार किया जाता है. नई होंडा अमेज़ कई मामलों में नई होंडा सिटी से मेल खाएगी. कार में कई ऐसे एलिमेंट्स डाले जाएंगो जो होंडा सिटी से मिलते-जुलते हैं. कार में क्रोम ग्रिल, एंग्युलर हेडलाइट लगाया जाएगा. और पढ़ें – आॅटो एक्सपो 2018 में होन्डा पेश करेगी ग्लोबल एसयूवी HRV

नेक्स्ट-जेनेरेशन होंडा अमेज़ की इंजन में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा. ये कार 1.2-लीटर iVTEC पेट्रोल और 1.5-लीटर iDTEC डीज़ल इंजन ऑप्शन के साथ आएगी. इस बार कार के ऑटोमेटिक वर्जन को भी लॉन्च किया जा सकता है. भारत में इस कार को 2018 में लॉन्च किया जाएगा. होंडा अगले तीन साल में 6 नए मॉडल्स को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है.

Most Popular

To Top