ऑटो इंडस्ट्री

टोयोटा और सुजुकी ने मिलाया हाथ, मिलकर बनाएंगी इलेक्ट्रिक कारें

Toyota-Suzuki To Develop Electric Cars

सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन और टोयोटा ने एक समझौते पर दस्तखत किया है, जिसके तहत दोनों कंपनियां 2020 तक भारत में इलेक्ट्रिक कारों का निर्माण करेगी.

विश्व की दो मशहूर कार कंपनियां, सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन और टोयोटा मोटर कॉर्पोरेशन ने एक समझौते पर दस्तखत किया है. इस समझौते के तहत दोनों कंपनियां 2020 तक भारत में इलेक्ट्रिक कारों का निर्माण करेगी.  MoS के तहत दोनों कंपनियां आपस में इलेक्ट्रिक कारों के लिए टेक्नोलॉजी साझा करेगी. इसके अलावा दोनों कंपनियों ने कई पहलूओं पर अपनी सहमति जताई है. टाटा मोटर्स ने किया फैराडे फ्यूचर इलेक्ट्रिक कार कंपनी में किया निवेश – टेस्ला को देगी टक्कर

समझौते के मुताबिक, सुजुकी मोटर्स इलेक्ट्रिक कारों का निर्माण करेगी और भारतीय बाज़ार के लिए टोयोटा को भी सप्लाई करेगी. टोयोटा इन इलेक्ट्रिक कारों को तकनीकी मदद देगी. दोनों ही कंपनियां मिलकर एक आर एंड डी सेंटर की स्थापना करेंगी जिसमें भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर रिसर्च किया जाएगा. इसके अलावा भारत में चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने पर भी काम किया जाएगा. इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए सरकार ने बनाई फेम इंडिया योजना

इलेक्ट्रिक कारों के लॉन्च के बाद सुजुकी और टोयोटा मिलकर सर्विस देंगी. इसके अलावा टेक्निकल स्टाफ को ट्रेनिंग देने का जिम्मा भी इन दोनों कंपनियों का होगा. सुजुकी भारत में लिथियम-इऑन बैटरी का निर्माण करेगी जिसके लिए कंपनी गुजरात में प्लांट भी बनाएगी. दिल्ली में 1 अप्रैल 2018 से मिलेगा BS VI ईंधन, तय समय से दो साल पहले होगा लागू

Most Popular

To Top