ऑटो इंडस्ट्री

इलेक्ट्रिक व्हीकल की बिक्री: गुजरात टॉप पर, सिर्फ 5 राज्यों में अच्छा है ग्राफ

Electric Vehicle Sales

SMEV आंकड़ों के मुताबिक पिछले वित्तीय वर्ष में उत्तर प्रदेश में 2,467 यूनिट, पश्चिम बंगाल में 2,846 और गुजरात में 4,330 यूनिट इलेक्ट्रिक व्हीकल बिकी हैं।

इलेक्ट्रिक व्हीकल के भविष्य को लेकर अभी भी भारत में कई सवाल हैं. लेकिन, इन सब के बीच इलेक्ट्रिक व्हीकल की बिक्री की बात करें तो देश की सिर्फ पांच ही ऐसे राज्य हैं जो इस आंकड़े में आगे चल रहे हैं. इस लिस्ट में सबसे ऊपर नाम है गुजरात का जहां सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक व्हीकल की बिक्री हो रही है। इसके बाद पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और महाराष्ट्र का नंबर है। ये डाटा सोसाइटी ऑफ मैनुफैक्चरर्स ऑफ इलेक्ट्रिक व्हीकल (SMEV) ने जारी किया है। पढ़ें – Jayem Neo के नाम से जानी जाएगी टाटा नैनो इलेक्ट्रिक, जानें इस इलेक्ट्रिक कार की खासियत

SMEV द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले वित्तीय वर्ष में महाराष्ट्र में 1,926 यूनिट, राजस्थान में 2,388 यूनिट, उत्तर प्रदेश में 2,467 यूनिट, पश्चिम बंगाल में 2,846 और गुजरात में 4,330 यूनिट इलेक्ट्रिक व्हीकल बिकी हैं। वहीं, पूरे 2016-17 में पूरे देश में कुल 25,000 इलेक्ट्रिक व्हीकल बिकी हैं। ये आंकड़ा ऑल-इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर और 4-व्हीलर्स को मिला कर जारी किया गया है। इन आंकड़ों में 92 फीसदी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर और सिर्फ 8 फीसदी इलेक्ट्रिक कारें शामिल हैं। पढ़ें – टोयोटा और सुजुकी ने मिलाया हाथ, मिलकर बनाएंगी इलेक्ट्रिक कारें

पिछली बार इस लिस्ट में सबसे ऊपर दिल्ली का नाम था जो अब खिसक कर सातवें पायदान पर चली गई है। SMEV के डायरेक्टर सोहिंदर गिल ने कहा कि बाकी राज्यों को भी जल्द से जल्द इलेक्ट्रिक व्हीकल को अपनाने की दिशा में उचित कदम उठाना चाहिए.

Most Popular

To Top