कार न्यूज़

महिंद्रा केयूवी100 इलेक्ट्रिक की स्पाई तस्वीर पहली बार लीक, जानें इसकी खासियत

KUV100 Electric

महिंद्रा केयूवी100 इलेक्ट्रिक को 2018 दिल्ली ऑटो एक्सपो में शोकेस किया जाएगा.

जैसा कि हमने आपको पहले भी बताया था कि महिंद्रा बहुत जल्द केयूवी100 के इलेक्ट्रिक वर्जन को लॉन्च करने जा रही है. महिंद्रा केयूवी100 इलेक्ट्रिक की इन दिनों टेस्टिंग की जा रही है. इसी दौरान पहली बार इस कार की स्पाई तस्वीरें कैमरे में कैद हुई हैं. महिंद्रा केयूवी100 इलेक्ट्रिक को 2018 दिल्ली ऑटो एक्सपो में शोकेस किया जाएगा. इस कार को 2018 के मध्य तक देश में लॉन्च किया जा सकता है. और पढ़ें – महिंद्रा लाएगी स्कॉर्पियो का इलेक्ट्रिक वर्जन, 2019 तक होगी लॉन्च

दिखने में ये कार अपने स्टैंडर्ड मॉडल की तरह ही होगी. टेस्ट के लिए इस्तेमाल की जा रही कार में एग्जहॉस्ट पाइप नहीं लगा जिससे ये साबित होता है कि ये एक इलेक्ट्रिक कार है. हालांकि, ये कार पूरी तरह से ढकी हुई थी इस वजह से इसकी बाहरी बनावट के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है. और पढ़ें – नई महिंद्रा स्कॉर्पियो फेसलिफ्ट हुई भारत में लॉन्च; कीमत 9.97 लाख रुपये

Mahindra KUV100 Electric Spied

महिंद्रा अगले 4-5 साल में इलेक्ट्रिक कारों के प्रोडक्शन पर जोर देगी जिसके लिए कंपनी 4,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. महिंद्रा केयूवी100 इलेक्ट्रिक के अलावा कंपनी स्कॉर्पियो के इलेक्ट्रिक वर्जन पर भी काम कर रही है. इसके अलावा साल 2020 तक एक्सयूवी500 के इलेक्ट्रिक वर्जन को भी लॉन्च किया जाएगा.

2016 दिल्ली ऑटो एक्सपो में कंपनी ने महिंद्रा एक्सयूवी एयरो कॉन्सेप्ट को पेश किया था. अब कंपनी जल्द ही इस कार के प्रोडक्शन मॉडल पर काम शुरू करने जा रही है जिसे अगले कुछ सालों के भीतर लॉन्च कर दिया जाएगा.

Most Popular

To Top