कार न्यूज़

नई छोटी SUV को लॉन्च करने का प्लान बना रही है स्कोडा

स्कोडा की नई छोटी एसयूवी फाबिया हैचबैक पर बेस्ड हो सकती है।

करोक और कोडियाक का खुलासा करने के बाद अब खबर है कि स्कोडा अपनी एक छोटी एसयूवी को लॉन्च करने का प्लान कर रही है। सुनने में आ रहा है कि कंपनी इसके लिए काफी मेहनत कर रही है और इसे कंपनी करोक से नीचे पॉजिशन देगी। इस एसयूवी का प्लेटफॉर्म फॉक्सवैगन ग्रुप के MQB-AO पर बेस्ड होगा। इसी सेम प्लेटफॉर्म पर फोक्सवैगन पोलो और उसकी आने वाली टी—क्रास एसयूवी बनी हुई है। मीडिया रिपोर्ट पर भरोसा करें तो स्कोडा की यह बहुचर्चित एसयूवी 2019 में लॉन्च होने जा रही है। हालांकि अभी तक इसकी कोई आधि​कारिक पुष्टि नहीं हुई है।

अफवाहों की मानें तो स्कोडा की यह छोटी एसयूवी फाबिया हैचबैक पर बेस्ड हो सकती है। हाल ही में आई रिपोर्ट की मानें तो यह एसयूवी काफी पावरफुल होगी और स्कोडा इसकी लॉन्चिंग भी खास तरीके से करेगी। उम्मीद जताई जा रही है कि यह एसयवूी फॉक्सवैगन टी—क्रास से थोड़ी बड़ी हो सकती है। इसके डायमेंशन की बात करें तो यह 4.2 मीटर लंबी एसयूवी है जो कि अपने सेगमेंट से काफी लंबी गाड़ी है। व्हीलबैस एरिया 2,600mm का है । जानें – स्कोडा ऑक्टाविया RS की कीमत और डिटेल्स 

करोक फोटो गैलरी 

इस स्मॉलेस्ट एसयूवी में फ्रंट व्हील ड्राइव सिस्टम लगा होगा। उम्मीद लगाई जा रही है कि कंपनी इसका इंजन टी—क्रास और रैपिड स्पेसबैक से शेयर करेगी। इंजन आॅप्शन में 1.0 लीटर turbocharged थ्री सिलेंडर और 1.5 लीटर 4 सिलेंडर पेट्रोल इंजन का आॅप्शन होगा।, वहीं डीजल इंजन में कंपनी इसे 1.6 लीटर TDI इंजन में उपलब्ध कराएगी। पढ़े – स्कोडा इलेक्ट्रिक एसयूवी कूपे का स्केच जारी

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो फॉक्सवैगन भारत में अपना लोकल MQB प्लेटफॉर्म को विकसित करने की योजना बना रही है। इसके अलावा स्कोडा अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी को लॉन्च करेगी। आॅटो मार्केट में स्कोडा की छोटी एसयूवी को हुंडई क्रेटा, रेना कैप्चर और दूसरी कारों से जबरदस्त टक्कर मिलेगी.

Source 

Most Popular

To Top