बाइक न्यूज़

सितंबर में लॉन्च हो सकती है हीरो एक्सट्रीम 200S – रिपोर्ट

हीरो एक्सट्रीम 200S

हीरो एक्सट्रीम 200S की कीमत 90,000 रुपए से 1.10 लाख रुपए के बीच होगी।

भारत में हीरो मोटोकॉर्प की बाइक्स को काफी पसंद किया जाता है। इसी के चलते कपंनी अपनी बाइक्स को लोगों के हिसाब से तैयार करती है। अब सुनने में आ रहा है कि भारतीय दोपहिया निर्माता हीरो मोटोकॉर्प देश में एक नयी 200 सीसी नेक्ड मोटरसाइकिल (हीरो एक्सट्रीम 200S) पेश करने की तैयारी में है।

रिपोर्ट की मानें तो हीरो मोटोकॉर्प इस महीने सितंबर मे भारत में एक्सट्रीम 200 सीसी मोटरसाइकिल को बाजार में पेश करेगा। आपको बता दें कि हीरो एक्सट्रीम 200S 2016 ऑटो एक्सपो में पहली बार प्रदर्शित हुआ था। तभी से ग्राहक इस बाइक को लेकर एक्साइटमेंट में हैं।  जाने – 2017 हीरो ग्लैमर की कीमत और फ़ीचर्स 

हीरो एक्ट्रीम 200S फोटो गैलरी 

मीडिया में चल रही रिपोर्ट का दावा है कि हीरो एक्सट्रीम 200 एस को एक अलग मॉनीकर के तहत लॉन्च किया जाएगा। इससे पहले यह बताया गया था कि कंपनी दो साल पहले के शुरुआती दिनों में 200 सीसी मोटरसाइकिल पेश करेगी। लेकिन अब, हीरो ने अपेक्षा की तुलना में पहले 200cc खंड में प्रवेश करने का फैसला किया है।इसकी तसवीरें देखने से पता चलता है कि इसका लुक आने वाली 200 सीसी मोटरसाइकिल 150 सीटी एक्सट्रीम से काफी मिलता जुलता हैं।

हीरो एक्सट्रीम 200S का इंजन
हीरो की नई मोटरसाइकिल 200 सीसी एयर कूल्ड इंजन से बिजली लाएगी, जो बेहतर हीट मैनेजमेंट के लिए ऑयल-कूलर के साथ हो सकती है। इंजन से लगभग 18 बीएचपी पावर पर 17 एनएम के टॉर्क के प्रोड्यूज होने की संभावना है।

Hero Xtreme 200S India headlamp

हीरो एक्सट्रीम 200S की कीमत
शानदार लुक और पावरफुल इंजन के कारण भारत में हीरो एक्सट्रीम 200cc की कीमत 90,000 से 1.10 लाख रुपये के बीच हो सकती है।

हीरो एक्सट्रीम 200S में ABS आॅप्शन
बाइक के फ्रंट में टेलेस्कॉपिक फॉर्क्स और रियर में मोनोशॉक का इस्तेमाल किया जा सकता है। रियर और फ्रंट दोनो तरफ डिस्क ब्रैक दी जाएंगी। इसके साथ ही ABS ऑप्शन भी दिया जा सकता है।

इनसे होगा मुकाबला
हीरो एक्सट्रीम 200S का मुकाबला अपने सेगमेंट में टीवीएस अपाचे आरटीआर 200वी और बजाज पल्सर 200एनएस से होगा। अपाचे 200 4वी में 197.7cc सिंगल-सिलेंडर एयर और ऑयल-कूल्ड इंजन दिया जाएगा। यह इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। मार्केट में इससे टीवीएस अपाचे RTR200 और यामाहा FZ25 से भी टक्कर मिलेगी।

Source

Most Popular

To Top