बाइक न्यूज़

नई यामाहा R15 V3 जल्द होगी लॉन्च, जानें इसकी अनुमानित कीमत और खासियत

New Yamaha R15 Version 3

बताया जा रहा है कि यामाहा नई आर15 वी3 बाइक को साल 2018 दिल्ली ऑटो एक्सपो में लॉन्च कर सकती है.

जापान की मशहूर टू-व्हीलर निर्माता कंपनी यामाहा ने हाल ही में नई यामाहा आर15 वी3 की टेस्टिंग भारतीय सड़कों पर शुरू की है. इसका मतलब साफ है कि कंपनी नई यामाहा आर15 वी3 को जल्द ही भारतीय बाज़ार में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. इस बाइक को 2017 वियतनाम मोटरसाइकिल शो में पेश किया गया था. बताया जा रहा है कि इस बाइक को साल 2018 दिल्ली ऑटो एक्सपो में लॉन्च किया जा सकता है. हालांकि, कंपनी ने अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है.

नई यामाहा आर15 वी3 पहले से ही इंडोनेशिया, मलेशिया और वियतनाम में बिक्री के लिए उपलब्ध है. नई यामाहा आर15 वी 3 को हाल ही में कई बार टेस्टिंग के दौरान भारत में देखा गया. बाइक की स्पाई तस्वीरों के मुताबिक इसमें कई नए फीचर्स को शामिल किया गया है. यामाहा R15 v3.0 भारत में टेस्टिंग के दौरान खुफिया कैमरे में कैद

यामाहा आर15 वी3 में डुअल-स्प्लिट एलईडी हेडलैंप, एलईडी टेललैंप, नए बॉडी पैनल्स, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, रेव लिमिटर लाइट, गियर पोजिशन इंडिकेटर, मोडिफायड डेल्टा बॉक्स प्लेटफॉर्म, हाजर्ड लाइट और ऑप्शनल एबीएस जैसे फीचर्स दिए जाएंगे.

नई यामाहा आर15 वी3 फोटो गैलरी

नई यामाहा आर15 वी3 की स्टाइलिंग में भी बदलाव किए जाएंगे. साथ ही इसमें मेकैनिकल बदलाव भी होंगे. ऐसे में ये बाइक अपने मौजूदा मॉडल की कीमत से करीब 10 से 15 हज़ार रुपये महंगी हो सकती है. बाइक की भारत में अनुमानित कीमत 1.30 लाख रुपये से लेकर 1.35 लाख रुपये के बीच बताई जा रही है. यामाहा की रेट्रो लुक वाली नई बाइक ‘XSR700’ हुई पेश

नई यामाहा आर15 वी3 में 155.1 सीसी, सिंगल-सिलिंडर, लिक्विड-कूल्ड, 4-स्ट्रोक इंजन लगा होगा. ये इंजन 19.04 बीएचपी का पावर और 14.7Nm का टॉर्क देता है. इस इंजन को ट्यून किया है जिसकी वजह से ये बाइक पहले के मुकाबले ज्यादा माइलेज देगी. इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है. भारत में शुरू हुई यामाहा फेजर 25 की डिलीवरी

नई यामाहा आर15 वी3 सिटी में 40 किलोमीटर प्रति लीटर और हाईवे पर 46 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दे सकती है. बाइक की टॉप स्पीड 140 किलोमीटर प्रति घंटे की है जो मौजूदा मॉडल से 15-20 किलोमीटर प्रति घंटे ज्यादा है.

Most Popular

To Top