बाइक न्यूज़

भारत में शुरू हुई यामाहा फेजर 25 की डिलीवरी

यामाहा फेजर 25

यामाहा फेजर 25 की डिलीवरी पहले कलकत्ता और चेन्नई में हुई और फिर दूसरे शहरों में भी शुरू कर दी जाएंगी।

यामाहा इंडिया ने अपने नए फेजर 25 को भारत के कुछ शहरों में डिलीवर करना शुरू कर दिया है। इसकी डिलीवरी पहले कलकत्ता और चेन्नई में हुई और फिर दूसरे शहरों में भी शुरू कर दी जाएंगी। आपको बता दें कि यामाहा फेजर 25 नया क्वाटर लीटर मोटरसाइकिल है जिसकी बिक्री शुरू हो गई है। कीमत की बात करें तो यामाहा फेजर 25 की कीमत 1.29 लाख रुपये एक्स शोरूम दिल्ली है।

स्टाइल के मामले में यह अपने सेगमेंट के दूसरे मॉडल्स को कड़ी टक्कर देने वाला है, क्योंकि इसकी खास बात है कि इसकी पहली अपीयरेंस काफी अच्छी है। यामाहा फेजर 25 में अपना आॅरिजनल डिजायन है। खास फीचर की बात करें तो इसमें एलईडी DRLs, डिजिटल इंस्ट्रोमेंट कंसोल, डयूल टोन पेंट स्कीम और split सीटस् हैं। देखें – यामाहा की रेट्रो लुक वाली नई बाइक ‘XSR700’ की तस्वीरें 

फोटो गैलरी

इस बाइक की राइडिंग पोजिशन भी काफी अच्छी है। लंबी दूरी तय करने के बाद भी इसे चलाने वाले को कमर दर्द की शिकायत नहीं होगी। बाइक में एंटी लॉक्स ब्रेक सिस्टम भी दिया गया है जिससे बाइक चलाने वाले को सुरक्षा दी जाएगी। पढ़े – यामाहा FZ 25 से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण बातें 

अब बात करते हैं इस बाइक के इंजन की तो यामाहा फेजर 25 में 249 cc सिंगल सिलेंडर इंजन है जो कि 20 bhp पर 8000 rpm और 20 Nm पर 6000 rpm का टार्क जनरेट करता है। इसके अलावा इसकी मोटर 5 स्पीड गेयरबॉक्स के साथ मौजूद है। बाइक का पावर आउटपुट पहले जैसा ही है। पढ़े – जल्द होगा नई यामाहा YZF R15 का ग्लोबल डेब्यू

मुकाबले की बात करें तो मार्केट में इसका मुकाबला लोगों में काफी मशहूर बजाज पल्सर RS 200 से होगा। आपको बता दें कि दोनों की कीमतों मेंं भी कंपनी ने ज्यादा फर्क नहीं किया है। बजाज पल्सर की कीमत 1.3 लाख रुपये आॅन रोड है।

Most Popular

To Top