बाइक न्यूज़

यामाहा R15 v3.0 भारत में टेस्टिंग के दौरान खुफिया कैमरे में कैद

2017 यामाहा R15 V3.0

कई बदलावों और एकदम नई डिज़ाइन के साथ भारत में टेस्टिंग के दौरान देखी गई नई यामाहा R15 v3.0

यामाहा की R15 v3.0 बाइक को भारत में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है. इन तस्वीरों को देखकर लग रहा है कि ये बाइक भारत में अलग फीचर्स के साथ लॉन्च करने की तैयारी है, जबकि ये बाइक इंडोनेशिया में जनवरी 2017 में ही लॉन्च की गई है. जानकार बता रहे हैं कि उस बाइक में और जो बाइक टेस्टिंग के दौरान देखी गई है उसमें काफी अंतर है. टेस्टिंग बाइक में कंवेंशनल फ्रंट फॉर्क्स और एमआरएफ टायर्स का इस्तेमाल किया गया है. यामाहा के रोबोट ने चलाई 200 की स्पीड पर बाइक

New Yamaha R15 V3 Spied

यामाहा न्यू R15 v3.0 के इंटरनेशनल मॉडल में जिन प्रीमियम पार्ट्स का इस्तेमाल किया गया है, वैसा इंडियन मार्केट में आने वाली बाइक में नहीं दिख रहा है. इस बाइक में एमआरएफ टायर्स का इस्तेमाल किया गया है. तस्वीर में ये भी दिख रहा है कि इसमें एबीएस का इस्तेमाल भी नहीं किया गया है जोकि इंटरनेशनल मॉडल में किया गया है. इससे साफ होता है कि यामाहा इस बाइक को अप्रैल 2018 से पहले ही लॉन्च करेगी क्योंकि आने वाले नियमों के तहत अब कंपनियों के लिए 125cc से ज्यादा की बाइक में ABS लगाना अनिवार्य किया गया है. ये अनिवार्य कानून एक अप्रैल 2018 के बाद से लागू किया गया है. हालांकि एक अप्रैल 2019 की डेडलाइन तय की गई है इस तरह की तकनीक को अनिवार्य तौर पर लागू करने के लिए. यामाहा की रेट्रो लुक वाली नई बाइक ‘XSR700’ हुई पेश

यामाहा R15 V3 फोटो गैलरी

हालांकि लो क्वालिटी खुफिया तस्वीर के कारण ये बताना संभव नहीं हो पा रहा है कि इस बाइक में कैसा इंजन इस्तेमाल किया गया है. अब बात करें इंटरनेशनल मॉडल की तो उसमें 155cc, सिंगल सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन का इस्तेमाल किया गया है. इससे 19.3hp की पावर और 14.7Nm का टॉर्क उत्पन्न होता है. इंजन के साथ 6 स्पीड गेयरबॉक्स और स्लिपर क्लच अटैच किया गया है. भारत में आने वाले मॉडल के बारे में अभी बहुत कुछ स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कंपनी कौन सा इंजन दे रही है और क्या फीचर्स दे रही है.

Most Popular

To Top