कार न्यूज़

मित्शुबिशी एक्सपैंडर क्रॉसओवर MPV की तस्वीरों और जानकारी का हुआ खुलासा

मित्शुबिशी एक्सपैंडर

मित्शुबिशी एक्सपैंडर क्रॉसओवर MPV का साउथ-ईस्ट मार्केट में मारुति सुजुकी अर्टिगा, होंडा मोबिलियो और टोयोटा अवांजा से मुकाबला होगा.

मशहूर कार निर्माता कंपनी अपनी नई MPV मित्शुबिशी एक्सपैंडर की डेब्यू जकार्ता मोटर शो में करने वाली है. मित्सुबिशी एक्सपैंडर को मित्सुबिशी XM कॉन्सेप्ट की तर्ज पर तैयार किया गया है. कंपनी भारत में इस कार को लॉन्च करेगी या नहीं, ये साफ नहीं हो पाया है.

लेकिन, अगर ये भारत में लॉन्च होती है तो इसका मुकाबला मारुति सुजुकी अर्टिगा से होगा. इसका पहला डेब्यू GIIAS 2016(Gaikindo इंडोनेशिया इनटरनेशनल ऑटो शो में हुआ था. जानें – नई मित्सुबिशी पजेरो स्पोर्ट SUV से जुड़ी सभी डिटेल्स 

फोटो गैलरी 

मित्शुबिशी एक्सपैंडर को कंपनी के डायनेमिक शिल्ड डिज़ाइन फिलॉसफी पर तैयार किया गया है. इस कार में बड़े ग्रिल, LED हेडलैंप, डे-टाइम रनिंग लाइट लगाई गई है. इसके अलावा कार में L-शेप्ड एलईडी टेललाइट लगाई गई है. इस कार का साउथ-ईस्ट मार्केट में मारुति सुजुकी अर्टिगा, होंडा मोबिलियो और टोयोटा अवांजा से मुकाबला होगा. पढ़े – जल्द लॉन्च होगी नई मित्सुबिशी आउटलैंडर

कंपनी ने अभी तक मित्शुबिशी एक्सपैंडर के इंजन स्पेसिफिकेशन का खुलासा अभी तक नहीं किया है. लेकिन, माना जा रहा है कि इसमें 1,500 सीसी का पेट्रोल इंजन लगाया जा सकता है. मित्शुबिशी एक्सपैंडर को सबसे पहले इंडोनेशिया में लॉन्च किया जाएगा. भारत में इसे कब तक लॉन्च किया जाएगा, इसका खुलासा अभी तक कंपनी ने नहीं किया है.

Most Popular

To Top