कार न्यूज़

नई महिंद्रा स्कॉर्पियो फेसलिफ्ट की तस्वीरें हुईं लीक

2017 Mahindra Scorpio Facelift

महिंद्रा स्कॉर्पियो फेसलिफ्ट में 2.2-लीटर mHawk डीजल इंजन होगा जो 120bhp और 280Nm जेनरेट करने की क्षमता रखता है.

महिंद्रा स्कॉर्पियो का फेसलिफ्ट वर्जन इस साल भारत में लॉन्च होने वाला और इस अपडेटेड एसयूवी को भारत में टेस्टिंग के दौरान ही खुफिया कैमरे ने कैद कर लिया है. कुछ महीने पहले भी इसकी खुफिया तस्वीरें लीक हुईं थीं लेकिन तब लोगों इस एसयूवी को सामने से देखा था पर अब जो तस्वीरें सामने आईं हैं उनमें आप स्कॉर्पियो के फेसलिफ्ट मॉडल को पीछे से भी देख सकते हैं.

2017 महिंद्रा स्कॉर्पियो फेसलिफ्ट मॉडल में कुछ कॉस्मैटिक अपडेट्स किए गए हैं, इसके अलावा दोबारा डिजाइन किए गए इंटीरियर और कुछ फीचर्स को भी अपडेट किया गया है. 2017 स्कॉर्पियो में आपको 6 स्पीड आॅटो गेयरबॉक्स दिया जाएगा जबकि पावर पैक वही रहेगा जो इससे पहले रेगुलर मॉडल में मिल रहा था. यानी इंजन कंफीग्रेशन में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है. जानें – महिंद्रा XUV300 से जुड़ी सभी डिटेल्स 

स्पाई तस्वीरें 

महिंद्रा स्कॉर्पियो फेसलिफ्ट मॉडल की खुफिया तस्वीरें देख के हम ये कह सकते हैं कि इसके एक्सटीरियर में बदलाव बेहद कम से कम किए गए हैं, खासतौर पर अगर रियर पोर्शन की बात करें तो. हालांकि तस्वीरों में महिंद्रा ने टेलगेट और रियर बंपर को ढक कर रखा है, इससे ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि इनमें बदलाव किया गया है. बाकी हिस्सों में कुछ खास बदलाव नहीं किया गया है. एसयूवी में रूफ माउंटेड स्पॉयलर, ट्विन पॉड टेललैंप्स, प्लास्टिक क्लैडिंग आदि सब वही रहेगा. फोटो गैलरी – महिंद्रा लॉन्च करेगा ये 10 नई कारें 

साइड पोर्शन की बात करें तो उसमें किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है जबकि एलॉय व्हील्स को रिवाइज्ड किया गया है. फ्रंट में कंपनी ने इस कार की ग्रिल को रिडिजाइन किया है, इसके अलावा नया बंपर और रिवाइज्ड हेडलैंप्स भी दिया गया है. केबिन में कुछ बदलाव किए गए हैं. इसके डैशबोर्ड पर दोबारा काम किया गया है. इसमें अपडेटेड इंफोटेनमेंट सिस्टम लगाया गया है.

इसके अलावा इसमें भी महिंद्रा केयूवी500 की तरह एंड्रॉयड आॅटो, इकोसेंस, कनेक्टेड एप्स और इमरजेंसी कॉल फीचर्स होंगे जिनसे दुर्घटना की स्थिति में इमरजेंसी कॉन्टैक्ट लिस्ट में से किसी से संपर्क किया जा सकेगा. इसके अलावा फेसलिफ्ट मॉडल में सेफ्टी फीचर्स के भी खास इंतजाम किए गए हैं. पढ़े – महिंद्रा XUV500 को मिलेगा 2.2 लीटर पेट्रोल इंजन 

महिंद्रा स्कॉर्पियो फेसलिफ्ट में 2.2-लीटर mHawk डीजल इंजन होगा जिससे अधिकतम 120 बीएचपी की अधिकतम पावर जेनरेट होगी और 280एनएम का टॉर्क जेनरेट होगा. बतौर स्टैंडर्ड वैरिएंट महिंद्रा इस फेसलिफ्ट मॉडल के साथ 5 स्पीड मैनुअल गेयरबॉक्स देगी, इसके अलावा 6 स्पीड आॅटोमैटिक टॉर्क कंवर्टर भी आॅफर के तौर पर रहेगा.

Spy Image Source – The Automotive India

Most Popular

To Top