कार न्यूज़

सिंतबर के महीने में सबसे ज्यादा बिकीं होंडा सिटी, सियाज और वरना भी रह गई पीछे

Honda City Beats Verna Ciaz

होंडा सिटी ने वरना को कड़ी टक्कर देते हुए उसे भी सितम्बर महीने की बिक्री में पीछे कर दिया है।

देश की प्रमुख ऑटो कंपनियों ने सितम्बर के महीने की बिक्री के आंकड़े जारी कर दिए हैं। इसी के अनुसार पता चला है कि होंडा कार्स इंडिया लिमिडेट (एचसीआईएल) की घरेलू बिक्री सितंबर में 21 प्रतिशत बढ़ी है। सितंबर में कंपनी ने 18,287 कारें बेचीं। एचसीआईएल ने बयान में कहा कि कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में 15,034 इकाइयों की बिक्री की थी।

इन कारों में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार होंडा सिटी है। वहीं इस महीने मारुति सियाज की कुल 5,603 यूनिटस बिकी हैं। खास बात यह है कि होंडा सिटी ने वरना को कड़ी टक्कर देते हुए उसे भी पीछे कर दिया है। रिपोर्ट के अनुसार 2017 सितंबर में नई हुंडई वरना की 6,000 यूनिट ही बिक पाई हैं।

पिछले महीने, कंपनी ने छोटी कार ब्रियो की 504 इकाइयां, प्रीमियम हैचबैक जैज की 3001 इकाइयां, अमेज की 2,561 इकाइयां और होंडा सिटी की 6,010 इकाइयां बेचीं। इसके साथ ही होंडा ने 4,834 डब्ल्यूआर-वी एसयूवी और 1,298 बीआरवी एसयूवी कारें भी बेचीं। इस दौरान 31 सीआरवी और 18 अकॉर्ड हाइब्रिड की बिक्री हुई। वहीं, कपंनी ने 413 इकाइयों का निर्यात किया।

एचसीआई के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी योइचिरो यूएनो ने कहा कि होंडा सिटी और डब्ल्यूआर-वी जैसे मॉडलों के मजूबत प्रदर्शन की वजह से कंपनी ब्रिकी में वृद्धि देख रही है। त्योहारी मौसम के लिये हमें अच्छी शुरुआत मिली है, सितंबर में मजूबत बिक्री दर्ज की गई है। उन्होंने आगे कहा कि त्योहारी मौसम में खरीद के साथ, हमें बढ़िया बिक्री का अनुमान है। फोटो गैलरी – होंडा की 6 ये खास नई कारें होंगी भारत में लॉन्च 

मारुति सुजुकी की बात करें तो उसने सितंबर महीने में कुल 1,04,964 कारें बेच कर बिक्री में 9 फीसद की ग्रोथ हांसिल की जबकि पिछले साल इसी महीने में कंपनी ने 1,49,143 गाड़ियां बेची थी। सितंबर के दौरान घरेलू बाजार में कंपनी की बिक्री 10.3 प्रतिशत बढ़कर 1,51,400 इकाई पर पहुंच गई। सितंबर, 2016 में घरेलू बाजार में कंपनी की बिक्री 1,37,321 इकाई रही थी।

Most Popular

To Top