कार न्यूज़

आॅटो एक्सपो 2018 में पहली बार दिखेगी महिंद्रा XUV300

महिंद्रा XUV300 SUV

महिंद्रा XUV300 की कीमत भारत में 8.5 लाख से 12 लाख के बीच होने की संभावना है.

अपने खोए हुए मार्केट शेयर को दोबारा पाने के लिए महिंद्रा एंड महिंद्रा अगले दो साल में 4 नई यूटिलिटी कार को देश के अंदर लॉन्च करने की तैयारी में है. पहला मॉडल जोकि मार्केट में आने वाली है वो है 7 सीटर MPV कोडनेम U321. इस कार का मुख्य मुकाबला टोयोटा इनोवा क्रिस्टा से होगा. दूसरे मॉडल में एक 7 सीटर SUV, एक 5 सीटर प्रीमियम SUV और एक लग्जरी SUV होगी जो XUV एयरो कॉन्सेप्ट पर आधारित होगा. 5 सीटर प्रीमियम SUV जिसका कोडनेम है S201, 2018 में लॉन्च की जाएगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस एसयूवी का नाम भी XUV के आधार पर होगा और इसका नाम होगा महिंद्रा XUV300.

महिंद्रा XUV300 प्रीमियम SUV को सैंगयॉन्ग मोटर्स के X100 प्लेटफार्म पर तैयार किया जाएगा. उम्मीद की जा रही है कि इस SUV को आॅटो एक्सपो 2018 में शोकेस किया जाएगा, जबकि इसे 2018 के मिड में लॉन्च की जाएगी. इस कॉम्पैक्ट SUV को पहले भी चेन्नई में टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा गया है.

सैंग्यॉन्ग XAV की तस्वीरें 

सुप्रसिद्ध इटैलियन कार डिजाइन हाउस जिसे महिंद्रा ने खरीदा है, पिनिनफरिना और सैंगयॉन्ग मिलकर इस कार को डिजाइन करेंगे. महिंद्रा XUV300 ने तिवोली के साथ सिर्फ प्लेटफार्म शेयर किया है बाकी सभी स्टाइल बिल्कुल अलग होगा. हालांकि कुछ कंपोनेंट छोटे SUV से जरूर शेयर करेगा. पढ़े – नई महिंद्रा XUV500 होगी ज्यादा पॉवरफुल

महिंद्रा XUV300 को लेकर संभावना जताई जा रही है कि ये 1.5-लीटर TGDI पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च होगी जोकि पहली बार इसी कार में इस्तेमाल किया जाएगा. इसके बाद इस इंजन का दूसरी कारों में भी इस्तेमाल महिंद्रा करेगी. इस कार में आॅयल बर्नर के तौर पर 1.5-लीटर mHawk100 यूनिट का इस्तेमाल किया जाएगा जोकि महिंद्रा के TUV300 और NuvoSport में पहले से ही हो रहा है. माइलेज की बात करें तो पेट्रोल कार 17 से 18 किमी प्रति लीटर का माइलेज देगी जबकि डीजल मॉडल 21 से 22 किमी प्रति लीटर का माइलेज देगी.

इस कॉम्पैक्ट SUV का मुख्य मुकाबला हुंडई क्रेटा, रेनो डस्टर से होगा. महिंद्रा XUV300 की कीमत भारत में 8.5 लाख से 12 लाख के बीच होने की संभावना है.

Most Popular

To Top