कार न्यूज़

इन 5 बड़े बदलावों के साथ जल्द लॉन्च होगी नई होंडा Amaze कॉम्पैक्ट सेडान

New Honda Amaze Details

होंडा ने इसको एक बिलकुल नए प्लेटफार्म पर बनाया है और इसको कंपनी ने अपने थाईलैंड वाली R&D सेंटर पर डिज़ाइन किया है.

होंडा ने नई Amaze कॉम्पैक्ट सेडान को 2018 ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित किया था. कंपनी इसको अगले महीने मार्च में भारत में लॉन्च करेगी. इसके अलावा होंडा ने इसकी ऑफिशियल बुकिंग्स भी शुरू करदी है और आप इसको बुक कर सकते है सिर्फ 11000 में. आइए जानतें है इस कार में किये गए 5 बड़े बदलावों के बारें में –

नया प्लेटफार्म
होंडा ने इसको एक बिलकुल नए प्लेटफार्म पर बनाया है और इसको कंपनी ने अपने थाईलैंड वाली R&D सेंटर पर डिज़ाइन किया है. इसका भारत में प्रोडक्शन भी स्टार्ट हो गया है. कंपनी के मुताबिक नया प्लेटफार्म पहले से ज्यादा हल्का और सेफ है, और इसी प्लेटफार्म पर होंडा एक sub-4 मीटर कॉम्पैक्ट SUV भी बनाएगी।

New Honda Amaze Features

डीजल CVT
होंडा Amaze में आपको 1.5 लीटर i-DTEC ऑल-एलुमिनियम डीजल इंजन मिलेगा, जो 98.6 बीएचपी और 200 एनएम उत्पन्न करता है. पेट्रोल इंजन के मुकाबले ये ज्यादा माइलेज देने वाला और पावरफुल है, इस इंजन में 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैण्डर्ड है. इसके अलावा ये भारत की सबसे सस्ती डीजल CVT कार भी होगी. पढ़ें – इन 5 SUVs का है भारतीय बाजार को बेसब्री से इंतज़ार

New Honda Amaze Diesel CVT

नई डिज़ाइन
पुराने मॉडल के मुकाबले नई Amaze बड़ी और प्रीमियम दिखती है. डिज़ाइन के मामले में भी ये नई सिविक सेडान से प्रेरणा लेती है, हलाकि फ्रंट ग्रिल्ल की डिज़ाइन नई Accord जैसी दिखती है. नए Amaze के फ्रंट में आपको ढेर सारा क्रोम देखने को मिलेगा और इसमें आपको नई हेड-लाइट, फोग-लाइट, टेल-लाइट और न्यू alloy व्हील्स मिलेंगे।

New Honda Amaze Price India

नया इंफोटेनमेंट सिस्टम
नई होंडा Amaze कॉम्पैक्ट सेडान में एक एडवांस्ड 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम होगा, जिसके साथ आपको एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले जैसे स्मार्टफोन कनेक्टिविटी फीचर्स भी मिलेंगे। पढ़ें – 2018 होंडा सीआर-वी 7 सीटर SUV से जुड़ी हर जानकारी, जानें कब होगी लॉन्च

Dimensions
साइज की बात करे तो नई Amaze पुराने वाले मॉडल से 5mm लम्बी और 15mm चौड़ी है. साथ ही इसका व्हीलबेस भी 65mm पुराने वाले मॉडल से ज्यादा है, जिसकी वजह से इसकी इंटीरियर स्पेस भी इनक्रीस हो गई है. बूट स्पेस भी पुराने वाले मॉडल के मुकाबले 20-लीटर ज्यादा है.

Most Popular

To Top