कार न्यूज़

2018 होंडा सीआर-वी 7 सीटर SUV से जुड़ी हर जानकारी, जानें कब होगी लॉन्च

Honda CRV

नई 2018 होंडा सीआर-वी 7 सीटर SUV में नया 1.6-लीटर डीज़ल इंजन लगा होगा जो 160 बीएचपी का पावर और 350Nm का टॉर्क देगा।

भारत में अपना मार्केट शेयर बढ़ाने की योजना के तहत होंडा कार इंडिया जल्द ही एक नई कॉम्पैक्ट एसयूवी भारत में लॉन्च करने वाली है। लेकिन, इसके अलावा कंपनी भारत में अपनी 7-सीटर एसयूवी होंडा सीवी-आर की वापसी भी करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। आपको बता दें कि 2018 होंडा सीआर-वी को थाईलैंड में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है। होंडा सीआर-वी को 2018 दिल्ली ऑटो एक्सपो में भी शोकेस किया जाएगा. पढ़ें – नई होंडा सिविक होगी ऑटो एक्सपो 2018 में शोकेस; जानें भारत में कब होगी लॉन्च

7-सीटर सीटिंग ले-आउट के अलावा 5th जेनेरेशन होंडा सीआर-वी को नए डिजाइन लैंग्वेज पर तैयार किया गया है। इसके इंटीरियर की क्वालिटी पहले से बेहतर बनाई गई है। 2018 होंडा सीआर-वी में एलईडी इंडिकेटर्स, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVM, ट्विन एग्जहॉस्ट, रूफ रेल, ऑटो रेन सेंसिंग वाइपर, पैनारोमिक सनरूफ, एलईडी डीआरएल, एलईडी टेललाइट, मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सैटेलाइट नेविगेशन जैसे फीचर्स दिए जाएंगे.

कंपनी इस कार के लिए भारत में डीज़ल इंजन तैयार करेगी. साथ ही कंपनी को जोर 65 फीसदी लोकलाइजेशन पर होगा. 2018 होंडा सीआर-वी की अनुमानित कीमत 25 लाख रुपये से लेकर 30 लाख रुपये के बीच बताई जा रही है. इस बार ये एसयूवी डीज़ल इंजन ऑप्शन के साथ भी आएगी. बताया जाता है कि पिछली बार सिर्फ पेट्रोल इंजन ऑप्शन होने की वजह से ये एसयूवी भारत में अच्छा कारोबार नहीं कर पाई थी. पढ़ें – होंडा ने लॉन्च किया City, Amazeऔर WR-V का स्पेशल एडिशन, जानें खासियत

2018 होंडा सीआर-वी में नया 1.6-लीटर डीज़ल इंजन लगा होगा जो 160 बीएचपी का पावर और 350Nm का टॉर्क देगा। इस इंजन को नए ZF 9-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से लैस किया गया है. इसके अलावा इस एसयूवी में 2.4-लीटर i-VTEC पेट्रोल इंजन लगा होगा जो 153.86 बीएचपी का पावर और 190Nm का टॉर्क देगा. इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और सीवीटी ऑटोमेटिक यूनिट लगाया जाएगा.

भारत में 2018 होंडा सीआर-वी का मुकाबला मारुति सुजुकी की जल्द लॉन्च होने वाली एसयूवी ग्रैंड विटारा, महिंद्रा की नई 7-सीटर एसयूवी, टोयोटा फॉर्च्यूनर और फोर्ड एंडेवर जैसी गाड़ियों से होगा.

Most Popular

To Top