कार न्यूज़

5.09 लाख रूपए की क़ीमत पर लॉन्च हुई नई फोर्ड फ्रीस्टाइल क्रॉसओवर

Ford Freestyle Crossover

फोर्ड फ्रीस्टाइल चार वेरिएंट्स में उपलब्ध है – Ambiente, Trend, Titanium और Titanium+.

फोर्ड मोटर कंपनी ने आख़िरकार क्रॉस हैचबैक सेगमेंट में एंट्री लेली है. कंपनी ने भारत में अपनी नई फोर्ड Freestyle क्रॉस-हैच लॉन्च की है और इसकी कीमत 5.09 लाख रुपए से 7.89 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक है. ये मॉडल अपकमिंग फेसलिफ्टेड फोर्ड फिगो पर बनी है और ये कई नए स्पोर्टी डिज़ाइन एलिमेंट्स के साथ आती है. इसका सीधा मुकाबला होगा हुंडई i20 एक्टिव और टोयोटा Etios क्रॉस से होगा। पढ़ें – 2018 फोर्ड एंडेवर फेसलिफ्ट की पहली झलक सामने आई

फोर्ड फ्रीस्टाइल क्रॉसओवर प्राइस लिस्ट 

वेरिएंट्स एक्स-शोरूम, दिल्ली
Ambiente पेट्रोल 5.09 लाख रुपए
Trend पेट्रोल 5.99 लाख रुपए
Titanium पेट्रोल 6.39 लाख रुपए
Titanium+ पेट्रोल 6.94 लाख रुपए
Ambiente डीज़ल 6.09 लाख रुपए
Trend डीज़ल 6.99 लाख रुपए
Titanium डीज़ल 7.35 लाख रुपए
Titanium+ डीज़ल 7.89 लाख रुपए

Ford Freestyle Price in India

फोर्ड फ्रीस्टाइल को पावर देता है एक नया 1.2 लीटर 3-सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन, जो अपने सेगमेंट का सबसे पावरफुल इंजन भी है. ये नया ड्रैगन सीरीज इंजन लगभग 96bhp की मैक्सिमम पावर और 120Nm का पीक टार्क देता है. ये इंजन पुराने 1.2 लीटर यूनिट से तकरीबन 10% ज्यादा पावरफुल है. Freestyle में बिल्कुल नया 5-स्पीड गियरबॉक्स है. देखें तस्वीरें – 2018 फोर्ड मस्टैंग भारत में आई नज़र

पेट्रोल इंजन के अलावा ये क्रॉस मॉडल 1.5-लीटर, 3-सिलिंडर डीजल इंजन के साथ आती है. ये इंजन 99bhp की मैक्सिमम पावर और 215Nm का अधिकतम टॉर्क देता है और इसके साथ भी 5-स्पीड गियरबॉक्स है.

Ford Freestyle Side View

Ford Freestyle की बुकिंग कंपनी ने शुरू करदी है और आप इसको अपने नज़दीकी फोर्ड डीलरशिप के थ्रू बुक कर सकते है. इस कार से फोर्ड पहली बार कार खरीदने वाले ग्राहकों को आकर्षित करना चाहती है।

Ford FreeStyle चार वेरिएंट्स में उपलब्ध है – Ambiente, Trend, Titanium और Titanium+. फीचर्स की बात करे तो फोर्ड फ्रीस्टाइल में आपको स्पोर्टी एलाय व्हील, रूफ माउंटेड स्पोइलर, LED टेल-लाइट, रियर स्किड प्लेट, ऑटोमैटिक हेडलैंप और रेन सेंसिंग वाइपर मिलेंगे। जानें – फोर्ड फीगो 2018 फेसलिफ्ट में क्या है खास

Ford Freestyle Interior

इंटीरियर की बात करे तो नई फ्रीस्टाइल में आपको SYNC3 टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम आता है जिसके साथ आपको एप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो जैसे फीचर्स उपलब्ध है. इसके अलावा इस मॉडल के साथ रियर पार्किंग सेंसर, पुश बटन स्टार्ट, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एबीएस, ईबीडी और एयरबैग जैसे फीचर्स मिलेंगे। देखिए – फोर्ड इकोस्पोर्ट के ये टॉप 5 मॉडीफाइड वर्जन

फोर्ड फ्रीस्टाइल वीडियो रिव्यु 

Most Popular

To Top